एकेएस वि.वि. का किया #Students ने शैक्षणिक भ्रमण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2198
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विद्यार्थियों में ज्ञान का पुंज फैलाने और जागरुकता लाने के उद्येश्य से एकेएस वि.वि. में निरंतर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राऐं भ्रमण करके वि.वि. में चल रहे Courses के साथ ही भविष्योन्मुखी चर्चा का हिस्सा बनते है। इसी कडी में विद्यार्थियों ने एकेएस वि.वि. सतना केCentral Hall में वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी की गरिमामयी उपस्थिति में जानकारी प्राप्त की। भ्रमण कार्यक्रम में Government Excellence Higher Secondary School मैहर और Government Excellence Higher Secondary School रामपुर बाघेलान के High School अैार Higher Secondary के 300 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और Career Counselling प्राप्त की। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उनके प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान स्टूडेन्टस ने सभी विभागों की कार्यशैली सुयोग्य फैकल्टीज के मार्गदर्शन में देखी। विद्यार्थियों को समस्त Labs, जिनमें Biotech,Pharmacy और Computer lab शामिल रहे के साथ Control Room, Central library ,सभी Acadmic Block भी दिखाए गए। वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि IT Secter अब नया रोजगार का केन्द्र है रोज हजारों नई नौकरियाॅ Computer Field में मिल रही हैं। इस मौके पर डाॅ.आर.एन.त्रिपाठी इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,प्रो.जी.पी.रिछारिया,अखिलेश वाउ,विनय श्रीवास्तव,बीरेन तिवारी के साथ अन्य फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। वि.वि. की विजिट पर आए छात्र विनय ने अपने छात्र सहपाठियों के साथ बताया कि एकेएस वि.वि. में आकर शैक्षणिक ज्ञान बढा और कॅरियर किस विषय में बनाना है यह भी जानकारी मिली इसी के साथ हमें अन्य जानकारियाॅ मिलीं जिसमें वि.वि. का इतिहास और किस तरह यह विन्घ्य की शान है यह भी जानकारी मिली। शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा, मार्केटिंग मैनेजर अशोक मिश्रा, संजय शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, बीरेन्द्र कुशवाहा, अनूप सिंह इत्यादि का प्रमुख योगदान रहा।