एकेएस वि.वि.के के दो छात्रों का Serious Foods प्रा.लिमि.मे चयन एमबीए से हैदर और Food Tech से भूपेन्द्र हुए चयनित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 827
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Management विभाग के MBA 2021 बैच के छात्र हैदर अली मंसूरी का चयन Bangalore Location के लिए बतौर आपरेशन Executive अच्छे पैकेज पर हुआ है जबकि बी.टेक. फूड टेक के छात्र भूपेन्द्र कुमार कुशवाहा का चयन Quality Executive नोयडा क्षेत्र के लिए हुआ है।उन्हे सेलरी के साथ अच्छे इनसेन्टिव्स भ्ज्ञी प्रदान किए जाऐंगेें साथ ही प्रमोशन के नित-नूतन अवसर उपलब्ध रहेंगें। छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष मैनेजमेंट डाॅ.कौशिक मुखर्जी, विभागाध्यक्ष फूड इंजी.राजेश शुक्ला, Training And Placement आफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है। वि.वि. के दोनो चयनित छात्रों को उनके चयन के लिए समूचे वि.वि. परिवार ने भी शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।