एकेएस वि.वि. के माइनिंग इंजी. विभाग में राष्ट्रीय seminar का शुभारंभ पर्यावरण के साथ माइनिंग और अर्थव्यवस्था का अतुलनीय योगदान है-प्रो.गुरदीप,आईआईटी,आईएसएम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 747
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के प्रासार में माइनिंग क्षेत्र में हो रहे विभिन्न अनुसन्धान, माइनिंग क्षेत्र में रोजगार के विकल्प, पर्यावरण के साथ माइनिंग और अर्थव्यवस्था में माइनिंग का योगदान जैसे बहुउद्येशीय विषय पर नेशनल सेमिनाॅर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेमिनाॅर माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग एवं भुवनेश्वर स्थित द इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल के मुख्य आयोजकत्व में हो रहा है इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ 17 दिसंबर को अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। जिसमें सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट आॅफ मिनरल्स एण्ड कोल रिसोर्सेस पर विमर्श के लिए माइनिंग के विद्यजन उपस्थित हुए।
अध्यक्षीय उदबोधन में प्रो.गुरदीप ने विविध पहलुओं के साथ की विवि. की प्रशंसा
टेक्निकल एवं प्लेनरी सेशन के दौरान प्रो.गुरदीप सिंह, आईआईटी, आईएसएम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की उन्होने कहा कि पर्यावरण के साथ माइनिंग और अर्थव्यवस्था का अतुलनीय योगदान है टेक्निकल सेशन में एसेसिंग यूटिलाइजेशन आॅफ यूजी माइन वाटर आॅफ झारिया कोल फील्ड फाॅर ड्रिकिंग और एअर पाल्यूशन टालरेन्स पर रुचिपूर्ण व्याख्यान दिया उन्होंने आयोजन की खुले शब्दों में तारीफ करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. को आज करीब से देखने का मौका मिला, वि.वि. के व्यवस्थित स्वरुप, इनोवेटिव एपरोच और एकेडमिक एक्सीलेस के लिए शुभकामनाऐं देते हुए उन्होने कार्यक्रम की तारीफ की।
इन अतिथियों ने बढाई राष्ट्रीय सेमिनाॅर की गरिमा-किए विचार व्यक्त-
उल्लेखनीय है कि द इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल इस वर्ष अपना डायमंड जुबली समारोह मना रहा है इस कार्यक्रम में श्री पी. नेनीवाल, रिजनल कंट्रोलर आॅफ माइंस, जबलपुर,डाॅ.सत्येन्द्र के. सिंह, पूर्व वैज्ञानिक, सिम्फर, अनुराग कुमार साहू, एनएमडीसी, बी.पी.मिश्रा एवं आर. आर. पिम्पलकर, अल्ट्राटेक सीमेंन्ट, एस. जयन्तु, श्रीधर के. प्रीतिरंजन सिंह, रामचंदर कर्रा, एनआईटी, राउरकेला, डाॅ.बी.के.मिश्रा, माइनिंग विभागाध्यक्ष, प्रो. एस. दास गुप्ता, डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने अपने व्याख्यान दिए। ।
इन संस्थानों ने अपनी उपस्थिति से दिया कार्यक्रम को बडा स्वरुप-प्रदान किए गए मोमेन्टो
सेमिनाॅर में देश के सभी ख्यातिलब्ध संस्थान जैसे नॉर्दर्न कोल् फील्ड सिंगरौली, साउथ ईस्टर्न कोल् फील्ड,बिलासपुर, सीसीएल, इसीएल, डब्लूसीएल,टाटास्टील,वेदांता मैगनीज ओर इंडिया लिमिटेड, जेएसडब्लू,एम्इसीएल इत्यादि संस्थानों से माइनिंग इंजीनियर शामिल हुए। विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों एनआईटी, रायपुर,एनआईटी,राउरकेला,एनआईटी,सुरतकला,आईएसएम, धनबाद, आईआईटी,खडगपुर,एनआईटी,नाग पुर,आईआईटी,पटना से प्रोफेसर और भारत सरकार के माइनिंग रिसर्च संस्थान केंद्रीय खनन एवं ईधन अनुसन्धान संस्थान धनबाद से वैज्ञानिक एवं एकेएस विवि के माइनिंग विभाग के 200 से ज्यादा छात्र छात्राएं एवं फैकल्टी मेंबर्स ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। राष्ट्रीय सेमिनार में प्रथम दिन पधारे अतिथियों को कार्यक्रम क मोमेन्टों एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया।
हुआ साॅविनियर का विमोचन-किया गया अतिथियों को सम्मानित-
कार्यक्रम के दौरान सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट आॅफ मिनरल्स एण्ड कोल रिसोर्सेस ,एनुअल एवार्डस फॅक्शन आॅफ द आईएमई जर्नल एण्ड डायमंड जुबली फॅक्शन के लिए सोविनियर का विमोचन किया गया। इस सेमिनार का उद्घाटन 17 दिसंबर को 10 बजे से केंद्रीय सभागार में हुआ। प्रो.जयन्तु ने द इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल की डायमंड जुबली कार्यक्रम की विषवस्तु संदर्भित करते हुए इस के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रो वाईस चांसलर प्रोफेसर हर्षवर्धन, प्रोफेसर आर एस त्रिपाठी एवं इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो.अनिल मित्तल,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, मनीष अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम की विधिवत रुपरेखा प्रो.प्रधान ने खींची।अतिथियों का आभार वि.वि. के प्रोेचांसलर अनंत कुमार सोनी ने व्यक्त किया। 18 दिसंबर को अगली कडी में माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर फ्यूचर के टेक्निकल सेशन के उपरांतकई व्याख्यान होगें तत्पश्चात वेलिडक्टरी सेशन में माइनिंग और कोल क्षेत्र के लब्धप्रतिष्ठित मनीषियों को सम्मानित किया जाना तय हुआ है।जो एनुअल एवार्ड एवं डायमंड जुबली कार्यक्रम के तहत होगा। इसमें आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है। विश्व विद्यालय के द्वारा सेमिनार का लाइव प्रसारण भी किया गया। एकेएस विश्व विद्यालय के चांसलर श्री बी पी सोनी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामना दी है।
निवेदन- कृपया अपने समाचार पत्र से एक प्रतिनिधि और फोटोग्राफर कार्यक्रम कवरेज करने के लिए भेजने का कष्ट करें। समय 3 बजे,कार्यक्रम स्थल एकेएस वि.वि. सतना,शेरगंज,सतना