एकेएस वि.वि. में Science Technology and Innovation पर Panel Discussion
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 979
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. में Science Technology and Innovation पर Panel Discussion
एकेएस वि.वि. और महाकौशल विज्ञान परिषद का आयोजन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना और महाकौशल विज्ञान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में Science Technology and Innovation पर virtual discussion panel discussion का आयोजन किया गया। Science Technology and Innovation पर panel discussion के दौरान 2020 क प्रमुख विचारो पर चर्चा की गई। Covid-19 Pandemic के दौरान किस तरह से शिक्षा की अलख अगले label पर पहुॅचाई जाए इस पर चर्चा हुई। panel discussion के दौरान प्रो. अखिलेश पाण्डेय, पूर्व चेयरमैन MP Private University Regulatory Commission, भोपाल, ने कहा कि 2020 पर चर्चा के लिए सभी एकत्र जन विशेष हैं ओर सभी के विचार एकदूसरे के लिए प्रेरणा का श्रोत बनेंगें। मुख्य अतिथि अनंत सोनी, Pro-chancellor एकेएस वि.वि.ने कहा कि research based और परिणामजनक कार्य जरुरी है। डाॅ.अनिल कोठारी, Director General, Mapcast, Chief Guest जयंत सहस्त्रबुद्वे, Secretary, विज्ञान भारती और अध्यक्षीय उद्बोधन प्रो. पारितोष के. बनिक ने देते हुए कहा कि हमें सबसे पहले आउटकम पर ध्यन देने की जरुरत है और सही दिशा में आगे बढने की जरुरत है। इसके साथ panel discussion में डाॅ. अखिलेश गुप्ता, डाॅ.विनोद सेठी, डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.अनिल प्रकाश,डाॅ.अनिता तिवारी,प्रो.आई.पी.त्रिपाठी,प्रो.पी.के.सिंघल,डाॅ.जी.के.प्रधान,डाॅ.अखिलेश ने भाग लिया। कार्यक्रम के Convenor डाॅ. सुनिता शर्मा, President, महाकौशल विज्ञान परिषद और डाॅ. कमलेश चौरे, विभागाध्यक्ष, Biotech विभाग रहे जबकि Coordinator र्डाॅ.अिश्वनी और डाॅ.दीपक मिश्रा रहे।