एकेएस वि.वि.के छात्र को मिला Poster Presentation में Award कृष्णकांत ने प्रसतुत किया जैव शुद्व जैविक उत्पादन पर शेाध पत्र
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 850
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस University सतना के एमएससी, Horticulture के छात्र कृष्णकांत तिवारी ने शोभित University, मेरठ के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और Poster Presentation किया जिसके लिए उन्हें Award ओर certificate प्रदान किया गया। अन्य प्रतिस्पर्धा में उन्होंने जैविक खेती के विषय में शोध पत्र प्रस्तुतिकरण किया जिसका विषय ‘‘मटर की फसल के जैव शुद्व जैविक उत्पादन‘‘ रहा। उनकी शोध मार्गदर्शक डाॅ. पूर्णिमा सिंह शिकरवार रहीं। उनके प्रयास को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और Agriculture डीन प्रो.के.आर.मौर्या ने सराहा और कृष्णकांत को प्रेरित भी किया।