एकेएस वि.वि. के Pharmacy विभाग में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित online quiz का बेहद सफल आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1155
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Pharmacy विभाग में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित online quiz का बेहद सफल आयोजन
19 जून को 3000 से ज्यादा प्रतिभागी जुडे -हुआ समापन सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Pharmaceutical Science and Technology, में 19 जून को online quiz competition का आयोजन किया गया। जिसमें Society of Pharmaceutical Education and Research India का सहयोग रहा। इसका विषय General awarenesh on covid-19 and Pharmaceutical Science था। online quiz में 19 जून को 3000 हजार registrations हुए और प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अंकों के लिए जद्दोजहद की। कार्यक्रम के संयेाजक फार्मेसी विभगाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता और Coordinator पारस कोसे रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वि.वि. प्रबंधन ने बधाई दीं है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिस्पर्धियों को प्रतियोगिता का e-certificate प्रदान किया गया।