एकेएस वि.वि. के Pharmacy विभाग में IPR पर National Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1046
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Pharmacy विभाग में IPR पर National Webinar
Discovery के बाद patent firing अहम- पूजा विशाल मौलीकर
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Pharmaceutical Science and Technology में Introduction to Intellectual Property Rights program कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मि. पूजा विशाल मौलीकर, Examiner, of Patents, Rajiv Gandhi National Institute of Intellectual Property Rights of Management Government of India, Ministry of Commerce and Industry, Nagpur ने intellectual property rights पर जानकारी दी उन्होने intellectual property rights की जानकारी देते हुए कहा कि patent, copyrights और Trademark अलग-अलग दस्तावेज हैं इसमें 20 या अधिक वर्षो का अधिकार किसी भी खेाज,रिसर्च और जानकारी पर सरकार द्वारा मिलता है उन्होने कहा कि कोई भी discovery होने के बाद उसके लिए patent firing की जाती है उन्होने उसकी संपूर्ण प्रोसेस ओ कानूनी बाध्यताऐ भी शेयर कीं। online व offline प्र्िक्रया भी उन्होने समझाई। कार्यक्रम में प्रो.जी.पी.रिछारिया ने vote of thanks दिया। Pharmacy विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने संयोजन और नेहा गोयल ने co-ordinated किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिस्पर्धियों को E-certificate प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दोरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवध्रन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता पर वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाऐं दी है।