ए के एस विश्वविद्यालय द्वारा Online quiz
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 908
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए के एस विश्वविद्यालय द्वारा Online quiz
विश्व छात्र दिवस 15 अक्टूबर के अवसर पर ए के एस विश्वविद्यालय द्वारा Online quiz Global Quiz of Linux का आयोजन किया गया था। ए के एस विश्वविद्यालय, जो Red Hat Academy है, उसने यह quiz Rostris incorporation के साथ संयोजन में करवाने का प्रबंध करवाया। इसमे करीब 400 छात्रों ने registration करवा कर अपने ज्ञान एवं प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। यह Quiz Red Hat Linux तथा Unsible और Kubernetes जैसे विषयों में प्रश्न करके छात्रों को Linux operating system, और open source technology के बारे में अवगत कराने के उद्देश्य से ए के एस विश्वविद्यालय के Computer Science Department के द्वारा आयोजित कराया गया था, इसको आयोजित करने में अभिजीत मिश्रा (5 B.Tech) और हर्ष शर्मा (5 B.Tech) का योगदान था जो Red Hat Student Ambassador हैं, तथा इसमें उन्हें दिशा दिखाने का काम डॉ अखिलेश ए वाऊ ने किया जो Computer Science Department के head हैं। quiz में छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया और काफी नई तकनीक से रूबरू हुए।