NCBM के 16 वे अन्तर्राष्ट्रीय @Seminar मे ए के यस विश्वविद्दालय की शिरकत
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1453
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
दिल्ली बल्लभगढ़ स्थित National council For Cement and building Material द्वारा 16 वे अन्तर्राष्ट्रीय Seminar का आयोजन 03 से 06 दिसम्बर के बीच किया गया जिसमे देश विदेश की र्राष्ट्रीय. बहुर्राष्ट्रीय Campany ऐवम देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों ने हिस्सा लिया जिसमे ए के यस विश्वविद्दालय की भूमिका अहम रही। विश्वविद्दालय के Cement विभाग के डायरेक्टर प्रोफे ज़ी सी मिश्रा ने वहा एक अधिवेशन मे अध्य्क्षता की साथ ही Cement विभाग की तरफ से दो research Paper भी प्रस्तुत किये गए जिसमे एक पेपर विभाग के प्रोफेसर डा के एन भट्टाचार्यजी एवं दूसरा पेपर क्षात्रो शुभम मिश्राए शुभम पाण्डेय ए ऋषभ गौतमए प्रांशु गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। seminar के दौरान वहा विश्वविद्दालय के प्रयासो एवं क्षात्रो को खूब सराहा गया।