Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

प्रधानमंत्री को सौंपे जाऐंगे एकेएस वि.वि. #National Seminar के निष्कर्ष-गणेश सिंह,सांसद,सतना एकेएस विवि. के #National Seminar के भव्य समापन समारोह को किया सांसद ने संबोधित

Posted by on in Daily University News in Hindi
  • Font size: Larger Smaller
  • Hits: 1510
  • 0 Comments
  • Subscribe to this entry
  • Print

b2ap3_thumbnail_agri-4_20190909-085503_1.JPGb2ap3_thumbnail_agri1_20190909-085508_1.JPGb2ap3_thumbnail_agri2_20190909-085510_1.JPGb2ap3_thumbnail_agri3_20190909-085549_1.JPGb2ap3_thumbnail_agri6_20190909-085606_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के कृषि एवं तकनीकी संकाय में आयोजित तीन दिवसीय #National Seminar का भव्य समापन सतना संसद गणेश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। अतिथि परिचय वि.वि. के ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी ने दिया और संचालन Agriculture Faculty शिवांगी नें करते हुए कहा कि भारत के जन-जन की असली मूरत झलकाते हमारे गाॅव आज उर्जा और उन्नति के श्रोत की तरह दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहे है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि नए भारत का सृजन हो रहा है किसानों की कुटिया से, हल के जुॅए से, झेापडी से कृषि अब माॅल तक पहॅुच गई है उन्होने कहा कि देश के अनेक ऐसे ग्राम हैं जो शिक्षा,खेती में गुम् की भूमिका में है। Maihar का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि यहाॅ का किसान उन्नत टमाटर की खेती करके पाॅच कुरई के खेत में एक लाख से ज्यादा की इंकम प्रति 90 दिन मे कमा रहा है। अगर तकनीक के लिए ग्रामीणों के मन मे विश्वास पैदा किया जाए और किसानों को जागरुक किया जाए जैसा कि एकेएस वि.वि.रावे के माध्यम से लगातार कर रहा है उससे विकास होगा। भारत सरकार ने वि.विद्यालयों को दायित्व सौंपा है कि वह 50 गाॅवों को गोद में लें और उनमें तकनीकी ज्ञान का संचार करें। एकेएस वि.वि. के इस National seminar जो कृषकों की Income doubling पर है पर उन्होने किसानों को सुझाव दिया कि खेती के साथ,फलदार पौधे रोपें,मत्स्य पालन करें,दुग्ध व्यवसाय भी शामिल करें। उन्होंने कार्यक्रम के विषय की सराहना करते हुए कहा कि कृषि को रोजगारोन्मुखी बनाने तथा कृषकों की आय में बढोत्तरी करने हेतु किया गया यह अभिनव प्रयोग बधाई दी।उन्होने वि.वि. से आग्रह किया कि National conference के निष्कर्ष को उन्हें दिया जाए और इसे वह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेट करके निवेदन करेगें कि इसके निष्कर्ष नीति में शामिल करें। उन्होने वि.वि. के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। डाॅ.अखिलेश पाण्डेय, पूर्व चेयरमैन,निजी वि.वि. विनियामक आयोग के पूर्व चेयरमैन ने Food proccecing, preservation, Poly house, सम्पूर्ण खेती जिसमें कोदो,कुटकी,ज्वार,बाजरा,मक्का,चना आदि के फायदे गिनाए। ग्रामीण विकास की अवधारणा पर उन्होने सुझाव दिए। विज्ञान और तकनीक गाॅव-गाॅव पहुॅचे research सस्ती और मौलिक हो,उर्जा संरक्षण और पर्यावरण के हित की बात उन्होंने की। कृषक हित में किए गए कार्य को उन्होंने अहम बताया।कार्यक्रम में गणेश सिंह व डाॅ.अखिलेश पाण्डेय की उपस्थिति मे साॅविनियर का विमोचन किया गया।
टेक्निकल सेशन जिसमें प्रस्तुत हुए अहम सुझाव
डाॅ..भूपेन्द्र सिंह,principal scientist, IARI ने बताया कि सूक्ष्म पोषक तत्वों को मृदा में शामिल करके उत्पादन बढाया जा सकता है। डाॅ.डी.आर.जोशी,जेएनकेवी,ने उन्नत किस्म के बीज से किसान आय को दोगुना करने के गुर बताए। डाॅ.हर्ष मेहता,देहरादून ने खाद्य संरक्षण और परिरक्षण के द्वारा मोटे अनाज किसानों को इंकम बढाने का श्रोत बताया। Agroforestry and  Landscaping पर श्री.आर.सी.त्रिपाठी ने तर्कसंगत व्याख्यान दिया जो सराहा गया। डाॅ.बालाजी बिक्रम सिंह ने The Study  And effect of  different pre treatments on physico chemical property of  well candy, पूर्णिमा सिंह ने ,effect of application of fosforus and Micronutrients  of  sweet orange ,सात्विक बिसारिया ने attitude of student towards rural work experience ,alternative Increse  means of  increse Formos Income,संतोष कुमार और Craft  management by organic aspect पर अतुल का कार्य प्रशंसनीय रहा। technical  Session के विषय Agriculture  Biotechnology, Agroforestry  and  Landscaping ,agriculture processing and food technology रहा जिसमें जैव प्रौद्योगिकी के माध्यम से टिकाउ खेती के द्वारा कृषकों की आय 2022 तक दोगुनी करना विषय पर गहन विमर्श हआ। 
ये रहे National seminar कार्यक्रम के तीसरे दिन उपस्थित,हुआ साॅविनियर का विमोचन
वि.वि. के प्रासार में प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी. प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.एस.एस.तोमर, डाॅ.के.आर.मौर्या, डाॅ.आर.एस.पाठक, डाॅ.डूमर सिंह, डाॅ. अभिशेक सिंह, डी.पी.चतुर्वेदी, इंजी.अजीत सराठे, संजीव सिंह ,अयोध्या पाण्डेय, एकेएस वि..वि. के बी.एस.सी.एग्रीकल्चर, आनर्स,डिप्लोमा एग्रीकल्चर,बी.टेक.एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग,एमएससी, एग्रीकल्चर के 1200 से ज्यादा विद्यार्थी, 250 विभिन्न प्रदेशों के महाविद्यालयों के स्टूडेन्टस, 50 डेलीगेटस, उपस्थित रहे। 
वेलीडेकटरी सेशन के दौरान किया गया अतिथियों और डेलीगेट्स का सम्मान
वेलीडेक्टरी सेशन के दौरान अतिथियों और डेलीगेट्स का सम्मान किया गया प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।तीन यंग साइंटिस्ट एवार्डपूनम यादव,दिल्ली,के.के.पाण्डेय और बसुंधरा शर्मा को प्रदान किए गए।पाॅच और छः सितम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गीत संगीत और नृत्य की प्रस्तुति से सभागार गुलजार रहा जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। वि.वि. के चेयरमैन ने हर प्रतिभागी से मिलकर उनका हौसला बढाया।

 

0

Comments

  • No comments made yet. Be the first to submit a comment

Leave your comment

Guest Friday, 10 January 2025