एकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग में National Science Festival-2021का समापन 20 मार्च को हुआ बायोक्रिएसन 2021 का समापन.किए गए पुरस्कार वितरित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 852
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के बायोटेक विभाग में तीन दिवसीय नेशनल साइंस फेस्टिवल 2021 का समापन 20 मार्च को किया गया। डीन प्रो.जी.पी. रिछारिया ने बताया कि बायोक्रिएशन -2021 कार्यक्रम एम.पी. काउंसिल आफ साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी, भोपाल, द नेशनल एकेडमी आफ साइंस, भेापाल चैप्टर,द बायोटेक रिसर्च योसायटी, इंडिया, महाकौशल विज्ञान परिषद, विज्ञान भारती, सोसायटी आफ लाइफ साइंसेस, सतना और माइक्रोबायोलाॅजिस्ट सोसायटी, इंडिया के तत्वावधान में आयोजित किया गया। बायोक्रिएशन 2021 का मूल उद्येश्य बायो इनोवेशन के लिए टेक फेस्ट का आयोजन करना था। समाज के विकास में अपना योगदान देने के लिए लालयित युवा वैज्ञानिकों को यह एक आदर्श प्लेटफार्म रहा। कार्यक्रम में विज्ञान के क्षेत्र के ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी और रिसर्च स्काॅलर्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की थीम साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी, इनोवेशन पाॅलिसी, इफैक्ट आन एज्यूकेशन एण्ड स्किल थी। इंटरैक्टिव सेशन के साथ 19 प्रकार की विज्ञान गतिविधियाॅ यहाॅ पर जजेस की पारखी निगाहों से गुजरीं और विजेता बनने की कश्मकश के लिए प्रतिभागी चुनें गए। प्रतियोगिताओं में माॅडेस्टी प्ले, बायोएक्सप्रेशन, बायोव्यूवर्स, वायेाप्लेयर्स, बायोइमेजर्स, टेक्सचुअल प्ले, क्रिएटिव कार्नर, बायोब्रेन्स, बायोडिजायनर्स, माइक्रोटयून्स, बायोइनफार्मेसिया,स्क्ल्सि इन थ्रिल्स, सोलो एण्ड ग्रुप, यूफोरिया और रिसर्च स्कालर्स के लिए माॅडेस्टी प्ले, बायोएक्सप्रेशंस, बायोइग्नीशन, बायोविजन, माइक्रोट्यून्स, बायोइन्फार्मेसिया प्रमुख प्रतियोगिताऐं आयोजित होगीं। । बायोक्रिएशन-2021 कार्यक्रम के सभी विनर्स को वि.वि. के बायोटेक लैब में फ्री ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी इस बात की जानकारी कार्यक्रम के पूर्व दे दी गई थी।एवार्डस की केटेगरी में आउटस्टैंडिंग इंन्स्टीट्यूशन एवार्ड,बेस्ट परफार्मर,बडिंग रिसर्चर एवार्ड,इंस्पायर एवार्ड,आइकाॅन एवार्ड,टीम इंपैक्ट एवार्ड,बेस्ट फैकल्टी कोआॅर्डिनेटर एवार्ड,पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट,बेस्ट एम्बेस्डर एवार्ड,अट्रेक्टिव रिकाॅग्निशन इत्यादि पारितोषिक प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों के लिए नियत दिशा-निर्देश तय किए गएं। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो.भरतशरण सिंह,माननीय चेयरमैन,एमपी प्रायवेट यूनिवर्सिटी,म.प्र. काउंसिल आॅफ साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी,रेग्यूलेटरी कमीशन,प्रो.अनिल कोठारी, डायरेक्टर जनरल.म.प्र.सरकार,श्री प्रवीण रामदास,नेशनल सेक्रेटरीविज्ञान भारती,प्रो.अखिलेश पाण्डेय,कुलपति,विक्रम वि.वि. उज्ज्ैन,एवं प्रो.सुनीता शर्मा अध्यक्ष, महाकौशल विज्ञान परिषद,जबलपूर एवं गवर्नमेंट साइंस काॅलेजके आतिथ्य ने किया था जबकि समापन के मौके के मुख्य अतिथि प्रो. त्रिपाठी रहे। उन्होंने सभी विजेताओ को पुरस्कृत किया जिसमें प्रथम द्वितीय ओर तृतीय पुरस्कारों में प्रियंका विश्वकर्मा, कुमार सानू रवि, प्रेमा सिंह, सुप्रिया द्विवेदी,संजोली खरे,पारुल शुक्ला,अभय शर्मा,श्रुति शुक्ला,सुनीता कुशवाहा,संस्कृति सिंह,प्रतीक निगम,प्रदीप नायक,सुनीता कुशवाहा,बीरेन्द्र पाण्डेय,अनम रईन,साहिबा बेगम,श्रिष्टी सोनी,श्रष्टी प्रजापति,आयुष कुमार विश्वकर्मा इत्यादि प्रमुख रहे। कार्यक्रम का समापन गरिमामयी तरीके से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी.सोनी जी,संरक्षक प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी रहे। कार्यक्रम के चेयरमैन प्रो.जी.पी. रिछारिया और कार्यक्रम संयोजक प्रो.शिवेश प्रताप सिंह,सेक्रेटरी नासी बनाए गए थे। आर्गनायजिंग सेक्रेटरी डाॅ.दीपक मिश्रा, डाॅ.अश्विनी बाऊ,डाॅ.रेनी निगम और कोआर्गनायजिंग सेक्रेटरी डाॅ.लवली महावर और संध्या पाण्डेय रहे। कार्यक्रम के कोआॅर्डिनेटर प्रो.कमलेश चैरे,विभागाध्यक्र्ष िडपर्टमेंट आॅफ बायोटेक्नाॅलाॅजी,सतना रहे।