National Mathematics Day डे 2021 में महान गणितज्ञ रामानुजन पर विमर्श एकेएस विश्वविद्यालय के विवेकानन्द प्रासार में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 827
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानन्द प्रासार में भारत के महान गणितज्ञ स्व. श्रीनिवास रामानुजन पर एक वृहद काय्रक्रम श्रंखला का आयोजन किया गया। जिसमें गणित के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान,राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने की प्रासंगिकता,उनके पाए मुकाम,उनकी और हार्डी की मुलाकात, उन्हें मिली स्काॅलरशिप,त्रिकोणमिति में उनकी महारत पर विमर्श हुआ। इस श्रेणी में क्विज का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए रामानुजन पर पूछे गये सवालों के जवाब देते हुए अपना भाग्य आजमाया। इसके अव्वल विजेता रजत सोनी, बायोटेक्नालाॅजी, द्वितीय प्रियांशु गोस्वामी, बी.टेक माइनिंग, और तृतीय स्थान बी.एससी. सीएस की इशिका सिंह ने प्राप्त किया। दूसरे दौर में भाषण प्रतियोगिता में विकास पाण्डेय प्रथम, आलोक ताम्रकार द्वितीय और अंजलि कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। तीसरी कड़ी में पोस्टर के माध्यम से कल्पनाों की श्रंखला खींचते हुए जजेस का ध्यान शिवांशु जायसवाल, नैना, ध्रुव सिंह,अनुज महक और मधु ने पहला दर्जा पाया दूसरे स्थान के लिये अनुज सोनी, आदर्श सिंह और तृतीय स्थान के लिये रजत सोनी, दीपांशु कुशवाहा चयनित हुए। स्क्रीन टेस्ट में अंशिका, आलोक, हर्ष, समृद्धि, सपना, जितेन्द्र, जगनन्दन, जाह्नवी, प्रांशी, प्रियांशु, कैलाश, कमलेश और खुशी ने शानदार प्रदर्शन किया। डिपार्टमेंट आॅफ मैथमेटिक्स की विभागाध्यक्ष डाॅ. सुधा अग्रवाल के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा ने आकार लिया। नेशनल मैथमेटिक्स डे 2021 कार्यक्रम के मंच संचालन की जिम्मेदारी डाॅ. एकता श्रीवास्तव पर रही, पोस्टर प्रजेंटेशन का खाका वंदना सोनी और घनश्याम सेन, स्पाॅट क्विज अरुण साकेत और राधाकृष्णन, क्विज कम्पटीशन के रेखाकार नीलकांत और अरुण साकेत शामिल रहे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठजन और बेसिक साइंस के सभी फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में डाॅ. जी.एस. पाण्डेय ने रामानुजन और गणित के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।