एकेएस वि.वि. के सत्रह छात्रों का Narmada Infotech इंदौर में चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1008
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के सत्रह छात्रों का Narmada Infotech इंदौर में चयन
MBA, BCA, BCAM और MCA के छात्र-छात्राओं को मिला मौका
Two lakh forty thousand per annam के अधिकतम पैकेज पर होगी नियुक्ति
digital marketing executive पद पर करेगें कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सत्रह छात्रों का चयन Narmada Infotech इंदौर में digital marketing executive पद पर किया गया है। virtual and telephonic interviews के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन इंदौर की कंपनी में हुआ है। वि.वि. में Covid-19 के दौर के बाद भी विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला अनवरत जारी है। सत्रह विद्यार्थियों में वैष्णवी सोनी, MCA, दुर्गेश उपाध्याय, BCAM, अंकिता सिंह, BCAM, रंजना डेविड,शिल्पी नेमा,उदित पाण्डेय,प्रशान्त एमबीए, चित्रांशु श्रीवास्तव, अभिषेक बंजारा, शुभम, शुसान्तो, आरती सेन, मनोज सोनी, शिवम जैसवाल,अनिकेत,सुयश,ब्रज नारायण चतुर्वेदी,सभी BCA का चयन digital marketing executive पद पर हुआ है। इनका चयन कंपनी के इंदौर सर्किल के लिए किया गया है। सत्रह छात्रों का चयन दो लाख चालीस हजार पर एनम के अधिकतम पैकेज पर हुआ है। वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, Training and Placement Director एम.के.पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह परिहार, प्राची मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को चयन पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय अपने गुरुजनों के विशेष ज्ञान, परिजनों के आशीर्वद और अपने गुरुओं के मार्गदर्शन को दिया है।