भारत सरकार के Ministry Of petroleum का एकेएस वि.वि.में National Seminar एकेएस और petroleum Conservation Research Association,भारत सरकार के बीच अहम #MOU.
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1325
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के केन्द्रीय सभागार में "Petroleum Conservation Research Association", Ministry Of petroleum एवं Natural गैस, भारत सरकार के द्वारा एकदिवसीय National Workshop का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देवार्चन और दीप प्रज्वलन से हुआ। प्रो. प्रधान ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। इस मौके पर उर्जा संरक्षण के लिए अहम Memorandum of Understanding पर हस्ताक्षर किये गये और इसकी प्रतियां एक दूसरे को सौपीं गई । भविष्य में petroleum Conservation Research Association, Ministry of petroleum एवं Natural गैस, भारत सरकार और एकेएस वि.वि. उर्जा संरक्षण की दिशा में अहम कार्य करेंगें। कार्यक्रम में अतिथियों ने उद्बोधन के दौरान उर्जा संरक्षण पर अपनी अमूल्य राॅय से अवगत कराया। डाॅ. राय चैधरी, ने कहा की Energy Audit का उदेद्श्य है भारत वर्ष के विभिन्न औद्योगिक और अन्य प्रमुख संस्थानों में उर्जा का संरक्षण और Audit करना। इस सिलसिले में PCRA का विजन और Mission स्पष्ट करते हुआ उन्होंने कहा कि Seminar, Technical Meet,Workshop, के साथ-साथ Cycle, Competition Award,training Through Drivers एवं Transport workshop के माध्यम से Energy के लिए अहम विभाग द्वारा अहम कदम उठाये जाते है। इस मौके पर अभिजीत घोष ने कहा की हमारे पूवर्जो ने हमारे लिये एक अच्छा वातावरण और वेल्थ छोड़ा है हमे सोचना होगा की हम अपनी अगली पीढ़ी के लिए क्या सौंप कर जायेगें। डाॅ.ए.के. श्रीवास्तव क्षेत्रिय अधिकारी ,म0प्र0 प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड,सतना ने एकेएस विश्वविद्यालय के सामाजिक सरोकारों और मिशन कार्यो की मुक्त कंठ से प्रंशसा की।विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा की उर्जा बचत ही आमदनी है। आप अनावश्यक खर्च न करें ईधन संरक्षण की विधियां अपनाये। प्रो. के बनिक ने कहा की हमारा देश युवाओं का देश है और भविष्य आप युवाओं पर ही निर्भर है। उन्होने मंच से आहवान किया आप अपने कौशल में वृद्वि करते रहिए और विकास के मार्ग मे प्रशस्त रहिए प्रो.बनिक ने Energy Conservation पर जोर दिया। Paper Presentation Session के दौरान डाॅ. पंकज श्रीवास्तव और ए. घोष ने Session की अध्यक्षता की जिसमें पीसीआरए 2 पर Presentation के बाद इंजी दिवाकर दुबे और इंजी अजीत सराटे ने भी उर्जा संरक्षण पर Paper Present किया इस मौके पर डी. राॅय चैधरी,Chief रिजनल coordinator petroleum Conservation Research Association, मुबंई अभिजीत घोष, रिजनल coordinator petroleum Conservation Research Association, मंबई, इंजी. अनंत कुमार सोनी प्रो. चांसलर एवं चेयरमैन एकेएस वि.वि., कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. पाठक, डाॅ.एस.एस. तोमर कार्यक्रम के संयोजक प्रो. जी. के. प्रधान और को कन्वीनर डाॅ. नीरज वर्मा विभागाध्यक्ष Agriculture प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के Minning संकाय, Agriculture संकाय और Electrical संकाय के समस्त Faculty और समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को कार्यक्रम का Memento देकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों और विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि मंडल के बीच एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किये गए। रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया। Vote Of Thanks डाॅ. नीरज वर्मा विभागाध्यक्ष Department of Agriculture Science ने दिया।