एकेएसयू के Mining students निकलेश पटेल की प्रतिभा का लोहा बतौर डिप्टी मैनेजर टाटा स्टील में चयनित होकर किया नाम रोशन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 855
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
प्राकृतिक, वैचारिक, सांस्कृतिक, परम्परागत ज्ञान के साथ आध्यात्म, ध्यान योग और व्यक्तित्व विकास की कडियों को जोडकर युवा पीढी तैयार कर संपूर्ण म.प्र. के साथ देश के कई प्रदेशों के छात्रों को एकेएस वि.वि. में उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान की जा रही है। शिक्षा के प्रतिष्ठित केन्द्र एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के समस्त संकायों में निरंतर प्रयासों से विभिन्न कंपनियों के कैम्पस हो रहे हैं और Students Placement भी प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में देश की लब्धप्रतिष्ठित कंपनियाॅ विगत वर्षो में आई और छात्रों को प्लेसमेंट के अवसर प्रदान किए। ताजातरीन खबरों में एकेएसयू के Mining student निकलेश पटेल ने रिकार्ड तोड सफलता प्राप्त की है और TATA Steel में चयनित होने का गौरव प्राप्त किया है। उन्हें कामार्ड क्रोमाइट माइंस, उडीसा में चयन का अवसर मिला है। student के जाॅब डिस्क्रिप्सन की बात करे तों निकलेश कों कंपनी में अधिकतम प्रोफिटेबिलिटी तय करनी होगी उन्हें सीधे मैनेजर के अंडर में कंपनी द्वारा प्रदत्त जिम्मेदारियों को निभाना होगा जिसमें एड the planning, development and Executing of वैरियस कंपनी प्रोग्राम्स एण्ड इनीसिएटिव्स लेना होगा। students को 17 लाख पर एनम के पैकेज पर ज्वायनिंग लेटर प्रदान कर चुकी है students कों उच्चस्तरीय और innovation कार्यो की बदौलत भविष्य में मैनेजर का पद प्राप्त हो सकता है। निकलेश पटेल के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, इंजी.डीन प्रो.जी.के.प्रधान ने students निकलेश को लगन और मेहनत से कार्य करने की सलाह देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।