एकेएस वि.वि. के Mining संकाय में Research and Development पर Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 866
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Mining संकाय में Research and Development पर Webinar
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में आत्म निर्भर भारत विषय के तहत एक दिवसीय Webinar कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मूल आधार Mining के क्षेत्र में Research and Development रहा। कार्यक्रम में प्रो. डाॅ. जी.के. प्रधान ने Research and Development कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी श्री ओयूष कुमार मुख्या रहे। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में Mining के क्षेत्र में Research and Development की महती आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मौलिक Research Mining के क्षेत्र को नई बुलंदी देगा, स्टूडेंट्स को भी Research की तरफ उन्मुख होना चाहिये। एकेएस वि.वि. की शैक्षणिक प्रणाली पर उन्होंने कहा कि वि.वि. में उन्नत लैब और विश्व स्तरीय फैकल्टीज के होने की वजह से वि.वि. का एक अलग मुकाम है। कार्यक्रम में प्रो. अनिल मित्तल ने बताया कि 2013 से ही एकेएस वि.वि. Mining Research में सक्रिय है। Senior Professor एस जयन्तू NIT ने कहा कि कोयला क्षेत्र में क्लीन कोयला की मांग भविष्य में बढ़ेगी। कार्यक्रम में डाॅ. बी.के. मिश्रा, विभागाध्यक्ष के साथ वि.वि. के प्रो. जे.एन. सिंह और अन्य faculty members के साथ वि.वि. के Mining संकाय के छात्र और समस्त म.प्र. के छात्र भी जुड़े।