एकेएस वि.वि. के Mining विभाग ने किया industry-academia meet
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 848
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Mining विभाग ने किया industry-academia meet
देवापुर Limestone Mines of Orient Cement और एकेएस के बीच संवाद
सतना। एकेएस वि.वि. सतना और देवापुर Limestone Mines of Orient Cement के अधिकारियों के बीच industry-academia meet का आयोजन किया गया जिसमें Mines Office श्री एन.पी.सहारे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इसका उद्येश्य नए परिवेश केा समझना रहा। भारत सरकार की नई शिक्षा नीति-2020 के तहत यह काफी महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहा। वि.वि. के Mining विभाग के सीनियर अधिकारियों ने mines क्षेत्र की विजिट भी की और mining industry की जरुरतों को भी समझा। एकेएस वि.वि. की तरफ से Engineering Dean प्रो.जी.के.प्रधान और मि.पी.के.पालित ने Director, Resource, जो कि पूर्व में Deputy DGMS रहे थे ने इसमें शिरकत की। एकेएस वि.वि. के 130 से ज्यादा छात्र जो कि तेलंगाना से हैं उन्होंने B.Tech.एकेएस वि.वि. से पूर्ण की है। इनमें से कई विद्यार्थी Coal India के Written Test को qualifi कर चुके हैं इस बावत जानकारी प्रो.प्रधान ने दी है। industry academia के आयोजन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी ने हर्ष व्यक्त किया है।