एकेएस वि.वि. #mining के विद्यार्थी #IIT खडगपूर में बने विजेता grate Step -2019 IIT खडगपूर में मिला पुरस्कार
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1410
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Mining Engineering संकाय के विद्यार्थियों ने IIT खडगपूर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है बी. टेक. Mining Engineering संकाय, तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों वैभव धर द्विवेदी, प्रशांत और रितेश ने माइन case study और Mining quiz में द्वितीय स्थान देश के IIT, BIT और NIT के प्रतिभागियों से प्रतिस्पर्धा करते हुए हासिल की।इस मौके पर देश के प्रतिष्ठित विद्यजन IIT,खडकपुर विभागाध्यक्ष mining, देबाॅशीष देव, डाॅ.खनीन्द्र पाठक, डाॅ.एस.के.दास,एम.पी.दीक्षित,बी.के.पू्रस्ती,पी.के.पलिक इत्यादि विभूतियाॅ उपस्थित रहीं। वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ,Engineering Dean प्रो.जी.के.प्रधान, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, इंजीनियर आर.के.श्रीवास्तव,प्रो.एस.दास गुप्ता ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हे बघाई दी है।