एकेएस वि.वि.के mining विभाग द्वारा एनएमडीसी,किरंदुल Complex में Training कार्यक्रम-16 सितंबर से 19 सितम्बर तक विभिन्न अहम पहलुओं पर Training एकेएस वि.वि. से knowledge Best Close Relationship पर एनएमडीसी किरंदुल Complex के एमडी मि.विनय ने जाहिर की खुशी Training के शुभारंभ अवसर 16 सितंबर को विमोचित की गई स्मारिका-प्रफुल्लित हुए उपस्थित जन एनएमडीसी किरंदुल में 75वाॅ आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित हो रहा है Training कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 741
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
श्री विनय कुमार, एमडी एनएमडीसी, किरंदुल काम्पलेक्स ने कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों के साथ स्मारिका विमोचित करते हुए Rock Blasting And Safety In Use of explosive, safety Management Plan For Iron ओर विषय पर हर्ष व्यक्त किया उन्होने कहा कि एकेएस वि.वि. से knowladge Best And Close Relationship पर बेहद खुशी है। अपने उद्गार में आपने बताया कि यह एक शानदार मौका है जब हम अपने कार्य को विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में और उन्नत कर सकते हैं। टेªनिंग कार्यक्रम की यंग इंजीनियर्स के लिए उपयोग पर चर्चा करते हुए उन्होने एकेएस वि.वि. की एकेडमिक एपरोच और विकासवादी कार्यो की सराहना की। उन्होने कहा कि दंतेवाडा से 40 किमी दूर दूरवर्ती क्षेत्र में एकेएस वि.वि. ने Training कार्यक्रम रखा जिसमें हमें सीखने के बहुत अवसर मिलेंगें। इस मौके पर पर एकेएस वि.वि. सतना के इंजीनियरिंग डीन प्रो. जी. के. प्रधान ने संबोधित किया उन्होने उल्लेख किया कि Department of Mining,सतना के द्वारा यह तीन दिवसीय Training कार्यक्रम किरंन्दुल Complex के अधिकारियों और इंजीनियर्स हेतु आयोजित किया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले वर्षो से अब तक माइनिंग विभाग द्वारा इस तरह के कई ट्रेनिंग कार्यक्रम विभिन्न स्थलों की कंपनियों और संस्थानों में आयोजित हो चुके हैं। एनएमडीसी, किरंदुल माइन्स के लिए 16 सितंबर से 19 सितंबर तक Engineering और Managers की टेक्निकल स्किल को बढाने हेतु एकेएस वि.वि. को दायित्व सौंपा गया है। श्री प्रधान ने बताया कि 2012 से एकेएस वि.वि. ने शानदार infrastructure, Faculty पूल, laboratory और अन्य सुविधाऐ विकसित की हैं जिससे कई उद्योग एवं कंपनियाॅ भी लाभन्वित हो रही है और अपने संस्थानों में ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन करवा रही हैं जिसके शानदार परिणाम भी उन्हें मिल रहे हैं। वि.वि. के इंजी.डीन प्रो.प्रधान अतिथियों,मैनेजर्स और यंग इंजीनियर्स का स्वागत करते हुए एकेएस वि.वि. की Mining और शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिबद्वताओं को रंखांकित किया। इसी कडी में खनन में ट्रेनिग का महत्व निरुपित करते हुए उन्होने अब तक के परिणामों पर भी चर्चा की। टेªनिंग से तकनीकी कार्य मे दक्षता के लिए 30 की संख्या में माइनिंग, Electrical,Mechanical,Biology के साथ मिनरल प्रोसेसिंग विभाग के मैनेजर्स और इंजीनियर्स एकेएस वि.वि. के कोलैबोरेशन से कार्यदक्ष किए जा रहे हैं। एकेएस वि.वि. द्वारा दी जा रही Training में क्लासरुम के साथ ,साइट विजिट भी शामिल है जिससे जीरो एक्सीडेंट के साथ कार्य के दौरान सभी का मानसिक बल भी उॅचा रहे इस पर कार्य किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग कार्य के लिए किरंडल काम्पलेक्स के executive, SUPERVISOR और Workman सक्रिय सहभागिता दं रहे है। उल्लेखनीय है कि 2013 से एकेएस वि.वि. लगातार देश की Mining Company में Training कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमें एनएमडीसी, उत्कल एल्यूमिना, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू कर्नाटका प्रमुख,किरंडल काम्पलेक्स शामिल हैं जिनमें Trainingके पर्याप्त नतीजे मिल रहे है। एकेएस वि.वि. के 10 फैकल्टी मेंम्बर्स लगातार जरुरी विषयों पर सारगर्भित और सूक्ष्म जानकारियाॅ प्रतिभागियों से साझा कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि कार्यक्रम में अन्य विशिष्टजन भी उपस्थित रहे। इस कार्य में वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन प्रो. जी. के. प्रधान ,प्रो. पी. के. पालित, प्रो.अनिल मित्तल और मनीष अग्रवाल माइंस डिवीजन के अंतर्गत आने वाली माइंस में लेटेस्ट Technology के साथ, सेफ्टी मैनेजमेंट, गुड प्लान्स फाॅर माइंस, हैवी इक्विपमेंट सेलेक्शन, Rock Blasting And Safety In Use of explosive पर व्याख्यान देंगें। ट्रेनिंग कार्यक्रम एनएमडीसी किरंदुल में 75वाॅ आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित हो रहा है।टेªनिंग के लिए सभी में उत्साह देखा गया।