नवीन शिक्षा नीति की क्रियान्वयन Meeting भोपाल में संपन्न Taskforce comity के सदस्य डाॅ. हर्षवर्धन,प्रतिकुलपति एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 760
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
गत दिवस म.प्र. शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव की अध्यक्षता में म.प्र. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु गठित टास्कफोर्स कमेटी की बैठक भोपाल में संपन्न हुई।बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में म.प्र. मेें शिक्षा को अधिक गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारपरक बनाने के लिये शिक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव किये जायेंगे। सेंट्रल बोर्ड आॅफ स्टडीज द्वारा लगभग 79 पाठ्यक्रमों में समाज की आवश्यकतानुसार व्यापक परिवर्तन किये जा रहे हैं। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिपेक्ष्य में मध्यप्रदेश के संदर्भ में इस नीति के क्रियान्वयन हेतु गठित समिति में एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये गये। आगे डाॅ. हर्षवर्धन ने स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहित करने के लिये व्यापक सर्वेक्षण की आवश्यकता प्रतिपादित की और इसमें औ़द्योगिक संस्थानों,व्यापारिक संगठनों, तथा चेम्बर आॅफ काॅमर्स, लघु उद्योग संघ एवं अन्य व्यावसायिक जगत से जुड़े उद्यमियों के परामर्श से व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का समावेश उच्च शिक्षा में किये जाने पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि हैंड्स आॅन ट्रेनिंग एवं अप्रेंटिस ट्रेनिंग हेतु भारत सरकार की योजना अनुसार अधिक से अधिक छात्रों को म.प्र. में लाभान्वित कराया जाय। अतः इस दिशा में सार्थक पहल के साथ ही साथ शासकीय संस्थानों,विकास से जुड़े हुए विभिन्न विभागों के साथ जिला प्रशासन का सहयोग भी जरूरी होगा। इस बैठक में बिलासपुर स्थित वि.वि. के कुलपति डाॅ. ए.डी.एन. वाजपेयी, डाॅ. अशोक ग्वाल, डाॅ. गोपाल शर्मा, डाॅ. उमाशंकर पचैरी, ,सदस्य टास्क फोर्स कमेटी के अतिरिक्त उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव अनुपम राजन, आयुक्त उच्च शिक्षा मि. बालिम्बे सहित टास्कफोर्स समिति के अन्य सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे। बैठक में ओएसडी अनिल पाठक, अजय खरे इत्यादि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन धीरेन्द्र शुक्ला, ओएसडी उच्च शिक्षा द्वारा किया गया। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि एकेएस विश्ववि़द्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेगा।