एकेएस वि.वि. के Mechanicals Engineering के छात्र का राॅबिन Cables Limited में चयन मुकुल कश्यप करेंगें पुणे की कंपनी में बतौर Qualities इंजी.कार्य
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 870
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना के Department of Mechanicals Engineering के छात्र मुकुल कश्यप का चयन Qualities इंजी.पद पर कार्य हेतु किया गया है। बी.टेक Mechanicals Engineering के छात्र का चयन पुणे के लिए किया गया है। छात्र राॅबिन Cable Limited में प्रशिक्षण के साथ जाॅब भी करेगें। छात्र का चयन श्षनदार Package पर किया गया है और भविष्य में Qualite Engineering के पद के बाद अन्य Promotion अवसर भी कंपनी में मुहैया होंगें। Department of Mechanicals इंजी. विभागाध्यक्ष और Faculty ने छात्र के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। छात्र के चयन पर Training And Placement विभाग के डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय और Training And Placement Officer बालेन्द्र विश्वकर्मा ने भी शुभकामनाऐं दी हैं।