एकेएस वि.वि. के Management संकाय में एकदिवसीय National Webinar संपन्न
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 972
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Management संकाय में एकदिवसीय National Webinar संपन्न
व्यावसायिक दबाव और उसका प्रबंधन संस्था के लिए बेहतर उत्पादकता में
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Management संकाय में एकदिवसीय National Webinar का आयोजन को किया गया जिसमें स्पीकर डाॅ.मीनाक्षी वर्मा. Symbiosis International University नागपुर में कार्यरत और Stress Management Certified Professional ने बताया कि आज का दौर तनाव का दौर है उन्होंने Stress के प्रकार बताते हुए कहा कि physical and psychosocial तनाव होता है लेकिन तनाव सकारात्मक और नकारात्मक दोनो तरह का होता है सकारात्मक तनाव से हमें अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने जिराफ का उदाहरण देते हुए कहा कि जिराफ पैदा होते ही अपने बच्चे को हिट करता है इसके पीछे उसका मकसद होता है कि बच्चा फटाफट उठना, खडा होना और दौडना सीख जाए। और जो तनाव को विभिन्न तरीकों से जैसे हॅसी,योग,पूजा,पाॅव धोना,ओर गहरी साॅस से नियंत्रित करना जानता है वह खुश रहने के तरीके सीख लेता है इसी तरह हमें तनाव से बचने के लिए हाॅबी पर कार्य करने की जरुरत है उन्होंने Three Idiot का उदाहरण दिया और All is well का कारण समझाया। जो प्रोफेसनल व्यावसायिक दबाव में भी अपनी गुणवत्ता का श्रेष्ठ प्रदर्शन संस्था के हितार्थ कर सकता है वह इन सभी कारकों पर कार्य करेगा। वि.वि. के Management संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने कार्यक्रम का संचालन और अतिथि परिचय प्रदान किया। उन्होने बताया कि डाॅ. मीनाक्षी वर्मा ने कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में सर्वश्रेष्ठ वक्तव्य से सभी को प्रभावित किया। एकदिवसीय National Webinar में एकेएस वि.वि. सतना, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन कार्यक्रम के Moderator डाॅ.कौशिक मुखर्जी, Moderator प्रमोद द्विवेदी, Coordinator डाॅ.प्रदीप चैरसिया और श्वेता सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रतिभागियों को E-certificates भी प्रदान किए गए।