एकेएस वि.वि. के Management संकाय में एकदिवसीय National Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1357
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
![]()
एकेएस वि.वि. के Management संकाय में एकदिवसीय National Webinar
व्यावसायिक दबाव और उसका प्रबंधन संस्था के लिए बेहतर उत्पादकता में
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Management संकाय में एकदिवसीय National Webinar का आयोजन आठ सिंतंबर को किया जाएगा इस बात की जानकारी देते हुए वि.वि. के Management संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने बताया कि डाॅ. मीनाक्षी वर्मा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगीं। डाॅ.वर्मा Symbiosis International University नागपुर में कार्यरत और Stress Management Certified Professor हैं । एकदिवसीय National Webinar में इंजी. अनंत कुमार सोनी, Pro-chancellor, एकेएस वि.वि. सतना, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन कार्यक्रम के Convenor डाॅ.कौशिक मुखर्जी, Moderator प्रमोद द्विवेदी, Coordinator डाॅ.प्रदीप चैरसिया और श्वेता सिंह होगें। कार्यक्रम के प्रतिभागियों को E-certificates भी प्रदान किए जाऐंगें।कार्यक्रम का समय एक तीस से दो तीस अपरान्ह होगा।