एकेएसयू वि.वि. के Management Faculty का सुयश International Journal में मिला शोध पत्र को स्थान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 712
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट संकाय के फैकल्टी अनुराग सिंह परिहार को International Journal ने अपने विशेष पेज पर जगह दी है उन्हें उनके द्वारा लिखे गए शोध पत्र शिक्षा क्षेत्र में निवेश पर रिटर्न पर बडी सराहना मिली है उनका शोध पत्र International Journal of Science Technology खंड संख्या दस और ग्यारहवें अंक में स्थान पाने में सफल रहा है। उनकी इस उपलब्धि पर वि.वि. परिवार और विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने उन्हें बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।