एकेएस वि.वि. के छात्रों का Internship और Junior Research Fellowship के लिए चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1202
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना के Biotechnology विभाग के एमएससी एवं B.Tech. Biotechnology ,एमएससी Microbiology के छात्रों का देश के प्रतिष्ठित Company और research Labs में चयन हुआ है। B.Tech. Biotechnology के छात्र अचिंतय आचार्य का चयन विश्व की जानीमानी Company Biocon Limited,बॅगलूरु में हुआ है जहाॅ वह छः माह की Internship करने के बाद वहीं आगे Company में सेवाऐं देंगें। इसी क्रम में प्रीति पटेल एम.टेक. Biotechnology का चयन Junior research Fellowship पर AIIMS भेपाल में हुआ है। रितु पांडे,एमएससी,Biotechnology का चयन डी.बी.टी Junior Research Fellowship के साथ AIIMS भोपाल में पी.एच.डी. के लिए हुआ है। Department के छात्र-छात्राऐं देश के ख्यात प्रतिष्ठानों के साथ ही विभिन्न Biopharmaceutical Company एवं Food Industry में भी सेवाऐं प्रदान कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के Department Of Biotechnology में सुसज्जित research प्रयोगशालाओं और देश भर के नामी वि.वि. के विषय विशेषज्ञ छात्रों के उत्थान एवं विकास में सहयोग देते हैं ताकि विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो सके।विद्र्यािर्थयों के Internship और Research के लिए चयनित होने पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी डीन डाॅ.जी.पी.रिछारिया,विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे इत्यादि ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को चयन के लिए शुभकामनाऐं दी है।