एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट संकाय द्वारा International Webinar business strategy The Challenging Time पर अतिथियों के व्याख्यान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 808
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट संकाय में एक दिवसीय International Webinar का आयोजन किया गया जिसमें डाॅ.इंद्रनील बोस,डीन ,Scholl Off Business University Of बोल्टन UAE Campus,रासएलखैमा,यूएई ने एचआर पर संम्पूर्ण जानकारी देते हुए इंप्लाय हैपिनेश,वर्कफोर्स Government Policy Labour sector,के साथ भविष्य में एचआर के क्षेत्र में चुनौतियों और पैझडेमिक के दौर की जटिलताओं पर बात की और विविध पहलुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। डाॅ.जयंता बनर्जी,Area Head Marketing And Associate प्राफेसर,क्राइस्ट डीम्ड,टूबी यूनिवर्सिटी,बेगलूरु,इंडिया नें द न्यू वल्र्ड आॅफ मार्केटिंग को विभिन्न स्लाइडस के माध्यम से समझाया। उन्होंने बढ रहे और घट रहे Sector का उदाहरण दिया। Startups के बारे में जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि ई.रिटेलर,,सोशल मीडिया,ओटीटी,OTT Foreign institutions, Home food delivery, Network और Office home फर्नीचर काफी सफल रहे।कुछ क्षेत्र असफल भी हुए। रतन टाटा का एक मोटिवेशनल वीडियों भी उन्होंने दिखाया जिसमे बिजनेश वैल्यूज पर बात की गई। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोविड के दो दौर के बाद विपरीत परिस्थितियाॅ बिजनेसमैन के लिए विकसित हुई है जिनमें सामंजस्य बिठाने में काफी जददोजहद करनी पड रही है। यह दौर परिवर्तन का है जिसमें सभी वर्ग प्रभावित हो रहे है। कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने भी अपनी व्यापक राय रखी। कार्यक्रम का परिचय और इसकी उपादेयता पर संपूर्ण जानकारी मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी ने देते हुए अतिथियों का परिचय और विषय विस्तार पर जानकारी दी। कार्यक्रम के कन्वीनर डाॅ.मुखर्जी रहे जबकि Coordinator Faculty प्रमोद द्विवेदी रहे।