समाजकार्य विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए interactive online कक्षाऐं
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1201
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
समाजकार्य विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए interactive online कक्षाऐं
सतना। Covid-19 संक्रमण के इस दौर में विद्यार्थियों का वि.वि. आना संभव नहीं है पर वि.वि. द्वारा कोशिश की जा रही है कि विद्यार्थी पूर्णरुपेण online,अध्ययन से लाभन्वित हों,इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के समाज कार्यविभाग में फैकल्टीज मंजू चैटर्जी नीलम तिवारी और कमलाकर सिंह syllabus और practical कार्य सभी विद्यार्थियों के लिए audio, video, text इत्यादि माध्यम से online प्रदान किया जा रहा है फैकल्टीज के अथक प्रयासों से running semester की कक्षाऐं नियमित रुप से Whatsapp के माध्यम से और online एकेएस app के माध्यम से संचालित हैं।सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों का अलग-अलग group बनाकर निर्धारित समय में अध्ययन-अध्यापन हो रहा है जिससे विद्यार्थी परीक्षा तक समस्त विषय समझ सकें।एकेएस वि.वि. ओर राजीव गाॅधी काॅलेज के समाज कार्य विभाग के द्वारा videos,सभी notes और अध्ययन material विद्यार्थियों की NS2 ID पर प्रदान किया जाता है जिससे विद्यार्थी जब और जितनी बार चाहें Study material का उपयोग स्वाध्याय में कर सकते हैं। समाजकार्य विभाग की विभागाध्यक्ष मंजू चैटर्जी ने इस बात की जानकारी प्रदान की है। विद्यार्थियों को लाॅकडाउन समय का भरपूर उपयोग करने की सलाह वि.वि. के अधिकारियों ने प्रदान की है।