एकेएस विश्वविद्यालय बना IIT दिल्ली का नोडल Central For Virtual Lab
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 777
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में नोडल Central For Virtual Lab के लिए आयोजित बृहद कार्यक्रम के दौरान IIT दिल्ली से मि. प्रतीक शर्मा और मि. शिवम् सुन्दरम IIT Virtual Lab Expert दिल्ली उपस्थित रहे और उन्होने IIT Virtual Lab के समस्त व्यावहारिक पहलुओं और उपयोगों पर रोचक और तथ्यपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि National Misssion Of Education through Information Communication And Technology पर National Education Policy के तहत बदलाव भी किए जाऐंगें और भारतवर्ष की सभी भाषाओं मे Virtual Lab को उपलब्ध कराया जाएगा। Remote Access To Labs in various discipline of Science And Engineering पर व्याख्यान के दौरान प्रजेंटेशन एक्सपर्टस ने विस्तार से जानकारी दी और कहा कि प्रैक्टिकल नाॅलेज के लिए IIT के लैब्स पूरी तरह से नाॅन पेएबल है Expression of interest पर चर्चा करते हुए अखिलेश ए. वाऊ ने बताया कि कि IIT दिल्ली और एकेएस वि.वि..के बीच वर्चुअल लैब के लिए हुए करार से इलेक्ट्रानिक एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, केमिकल साइंसेस, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, फिजिकल साइंसेस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लैब के कार्यो में बड़ा बदलाव परिलक्षित होगा। नोडल संटर एनाउंसमेंट के बाद आयोजित फैकल्टी डेव्हलपमेंट प्रोग्राम में इंजीनियरिंग, बायोटेक्नालाॅजी, बेसिक साइंस और अन्य संकाय के फैकल्टीज ने सहभागगिता दर्ज कराई। एकेएस विश्वविद्यालय की तरफ से अखिलेश ए. वाऊ,Department of computer Science And Engineering, नोडल कोआर्डिनेटर रहे। वि.वि. के प्रोचांसलर इंजी. अनंत कुमार सोनी ने अतिथियों के साथ उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए Practically knowledge पर चर्चा की। प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने Hands on tranining पर जोर दिया। डीन प्रो. जी. के. प्रधान ने एकेएस वि.वि. की विशिष्टता पर चर्चा करते हुए एकेएस वि.वि. को म.प्र. का सीएस और आईटी के फील्ड में अग्रणी वि.वि. निरुपित किया। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी डाॅ.सुभद्रा शाॅ ने किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को मोंमेंन्टों देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अक्षत के चावल और पूजा के फूलों के साथ या कुंदेन्दु तुषार हार धवला की अप्रतिम धुन के साथ हुआ और नृत्य आयो रे शुभ दिन आयों पर छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुित से मन मोहा। इस मौके पर वि.वि. के प्रासार में सभी संकायों के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।