एकेएस वि.वि. के पाॅच विद्यार्थी ICICI Bank में करेंगें कार्य तीन लाख पचास हजार पर एनम के Package पर चयनित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 864
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना के "Department of management" के पाॅच छात्रों रचना पाण्डेय, अनुराधा चैरसिया, हर्षित पुरवार, प्रभात गौतम और पवन कुशवाहा का चयन Assistant Manager के पद पर कार्य हेतु किया गया है। एमबीए संकाय के छात्र पैन इंडिया के लिए चयनित हुए हैं। छात्रों का चयन शानदार Package पर किया गया है और भविष्य में उन्हें प्रमोशन के उच्च अवसर भी कंपनी में मुहैया होंगें। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी, Training And Placement विभाग के डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय और बालेन्द्र विश्वकर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी हैं।