एकेएस वि.वि.में आयोजित हुआ Gripway Business solutions का Campus Company के Campus Drive में चयनित किए जाऐंगें
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1323
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना के mechanical संकाय के विद्यार्थी "Gripway Business solutions company" का आयोजित Campus में शामिल हुए।Campus Drive में शामिल हुए विद्यार्थियों को सर्वप्रथम Gripway Business solutions company के Working Profile और company के कार्यक्षेत्र से HR manager ने परिचय कराया company Startup Support, Infrastructure, Education के क्षेत्र में लखनउ, भोपाल और प्रयागराज में कार्य कर रही है। PPT के माध्यम से ग्रिपवे Business solutions company की सम्पूर्ण जानकारी Central Hall में मैकेनिकल संकाय के विद्यार्थियों को दी गई। Written Test के माध्यम से विद्यार्थियों का ज्ञान परखा गया जिसमें छात्रों की विषय पर पकड, विश्लेषणात्मक योग्यता Communicating व English की परख की गई। अगले चरण में सभागार में सभी चयनित विद्यार्थियों का Group Discussion करवाया गया जिसमें सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर एचआर को प्रभावित करने की कोशिश की। लिखित परीक्षा और Group Discussion के आगे बढे छात्रों का Personal Interview HR ने लिया जिसमें संवाद की कला,निर्णय लेने की दक्षता,आपसी बातचीत और अन्य Soft Skills परखी गई।कैम्पस ड्राइव में 70 से ज्यादा विद्यार्थियों ने अपना पार्टिसिपेशन दिया। कंपनी विभिन्न पदों में जोनल मैनेजर, सीनियर कंसल्टेंट और कंसल्टेंट के पदों पर प्रतिभागियों का चयन करेगी। इस बात की जानकारी एकेएस वि.वि. के Training और Placement डायरेक्टर ने दी है। कैम्पस के आयोजन पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी इंजीनियरिंग डीन डाॅ.जी.के.प्रधान,मैकेनिकल विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव के साथ समस्त संकाय के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त किया है।