एकेएस वि.वि. के दो छात्रों का Gold Stone cement Limited में चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 852
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के समस्त संकायों में निरंतर Campus हो रहे हैं इसी क्रम में दो छात्रों का मेघालय Location के लिए चयन किया गया है छात्रों को गे्रजुएट training post offer की गई है दोनो छात्रों अनुज कुमार सिंह, बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग 2020 बैच पसआउट और सुधीर कुमार चैधरी बी. टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, Placement officer बालेन्द्र विश्वकर्मा ने लगन और मेहनत से कार्य करने की सलाह देते हुए Students के उज्जवल भविष्य की कामना की है।