एकेएसयू के कृषि अभियांत्रिकी संकाय में जलवा-ए-Fresher's Party हर्षित,तान्या,रंजीत,सौजन्य और सौरव ने लाजवाब अभिनय से जमाया रंग,मिली दाद इन्हें कहो कि न छुपाऐं,किसने है लिखा बताऐं...हवा के झोंके आज.....नगमा रहा थीम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 712
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सर्द मौसम का मिजाज हो..,गुनगुनी धूप हो संगीत.गीत का साथ हो, रंग भरी बारात हों..दोस्तों का साथ हो...तो मिजाज बदल ही जाता है जैसे हवा के झोके आज मौसमों से रुठ गए, गुलों की सोखियाॅ जो भॅवरें आके लूट गए, बदल रही है आज जिंदगी का चाल जरा ये थी थीम......जी हाॅ. फ्रेशर्स पार्टी 2021 में जब आगाज हुआ इस नग्में से तों आगे यह रंग इसी बहाने क्यूॅ न मै भी दिल का हाल जरा... सॅवार लूॅ ...सॅवार लूॅ तक पहुॅचा फिर बैकग्राउंड से आई आवाज हम लेकर आए है कृषि अभियांत्रिकी की Fresher's Party जिसमें होंगे दमदार डांस, नगमे और मस्ती की पाठशाला...तालियाॅ रुकने न पाऐं। सबके सब आल्हादित, प्रमुदित, चेहरों पर नूर अैार स्टडीज के बीच एक खास दिन जब होगी मस्ती और धूम तभी नगमा धूम मचा ले धूम मचा ले धूम....फिर तों रब खैर करे... खास होने का जज्बा, खनकती और मदमती आवाजों के बीच संगीत की खुमारी, लाउड संगीत की धडक छिडी थीं, इंद्रधनुषी रंगों के बीच जब मन के तार झंकुत हों तो खुशी का खुमार कौन रोके।हौले हौले चढा फ्रेशर्स पार्टी का ये रंग एकेएस विश्वविद्यालय सतना के प्रासार में छाया जब सीनियर्स ने नवप्रवेशित छात्रों को फ्रेशर्स पार्टी दी।
विद्या की देवी का हुआ अर्चन-चुने गए खास चेहरे बने नूर
दस्तूर के मुताबिक फ्रेशर्स पार्टी में बरामदें पुराने हैं नई सी धूप है,जो पलटे खटखटा रहा है किसका रुप है जो शरारतें करें ऐसे भूलके हिजाब...अमर कौल बेस्ट परफार्मर को उनके आला परफार्मेन्स के लिए यही गीत सुनाया गया आगे यं कोयलें बनीं हैं आज डाकिया कुहू कुहू में चिठिठयाॅ पढें मजाकिया इन्हें कहो कि न छुपाऐं और बालमुकुन्द वैश्य और सुयश रायकवार को मिस्टर फ्रेशर्स बनाऐं ये तीन चेहरे आज के खास चेहरे चुने गए। पार्टी 2021 इन कृषि अभियांत्रिकी का शुभारंभ माॅ सरस्वती की आराधना एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच आराधना के साथ अक्षत के चावल, पूजा के पुष्प, टीचर्स के आशीर्वचन, सीनियर्स के उद्गारों और जूनियर्स की विश्वविद्यालय के पठन पाठन के बारे में जानकारी देते हुए हुई। एंकर्स ने अपना रोल बखूबी निभाते हुए पतवार की तरह कार्यक्रम का संचालन करते हुए कलावीथिका में विविध रंग भरे।
कई लिबासों और रंगों से सराबोर रहा कार्यक्रम-विजेता हुए घोषित
फ्रेशर्स पार्टी 2021 कार्यक्रम में हर्षित, तान्या, रंजीत, सौजन्य और सौरव ने अभिनय से रंग जमाया और खुब तालियाॅ और वाहवाही बटोरी।उन्होंने श्रंगार,करुण,भयानक,वीर,रौद्र,अद्भुत,हास्य,वीभत्स और शंत रस के कई रुप दिखाऐ। परफार्मेन्स के बाद अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को पढाई के साथ साथ सामाजिक विषयों पर भी जानकारी उपलब्ध होती है।
ये खास शख्सियतें हुई पार्टी में शरीक
कार्यक्रम के समय वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,डीन कृषि अभियांत्रिकी डाॅ.एस.एस.तोमर,विभागाध्यक्ष अजीत सराठे, के साथ समस्त फैकल्टीज उपस्थित रहे। ये तस्वीर बयाॅ कर रही है फ्रेशर्स पार्टी 2021में जमं रंग की जिसमें एक फ्रेम है खुशी का,उत्साह का और आगे बढने का.....गुड नाइट,शब्बा खैर,, मिलेंगें अगले वर्ष जूनियर्स के लिए यही खुशी का राग लेकर,बा बाय......