एकेएस वि.वि. के Food Technology विभाग में Virtual quiz
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 907
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Food Technology विभाग में Virtual quiz
World Food Day के अवसर पर हुए आयोजन में शामिल हुए विद्यार्थी
धु्रव,सतरुपा,प्रकल्प रहे अलग अलग प्रतियोगिताओं के विजेता
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Food Technology विभाग द्वारा World Food Day 2020 के अवसर पर quiz और अन्य प्रतियोगिताओं का Virtual आयोजन किया गया। quiz प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ध्रुव शर्मा, द्वितीय स्थान सचिन रमेश और तृतीय स्थान प्रतीक पाॅल को मिला। videography में प्रकल्प अव्वल, सूरज सोलंकी, द्वितीय और तृतीय स्थान दक्षिणा सोनी को मिला जबकि poster presentation में सतरुपा घोष को प्रथम, रिंकी चावला को द्वितीय और सुदीप्ती घोष को तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम के Coordinator बीरेन्द्र पाण्डेय और Department of Food Technology विभाग के सभी faculties ने सराहनीय योगदान किया। वि.वि. के Pro-Chancellor और Chairman अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष इंजी. राजेश मिश्रा के साथ समस्त संकायों के deans, directors और संकाय के सभी faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।