एकेएसयू के food Technology में एंकर्स हिमानी और सूरज ने जमाया रंग-मौका था Food Tech में Fresher's Party के रंग का रैम्प वाॅक,नगमों,गेम्स के साथ सोलो और डयूएट सांग के साथ दमदार परफार्मेंन्स ये दुआ है मेरी रब से गीत ने मचाई धूम वन्स मोर के शोर से डूबा सभागार
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 738
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
फ्रेशर्स पार्टी 2021 इन Food Technology का शुभारंभ माॅ सरस्वती की आराधना एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया। एंकर्स ने अपना रोल बखूबी निभाते हुए पतवार की तरह कार्यक्रम का संचालन करते हुए कलावीथिका में विविध कलाओं के रंग भरे। एंकर्स हिमानी ,हर्षिता ,हर्षित और सूरज ने सर्द मौसम के मिजाज को भाॅपते हुए पेश करवाया धमाकेदार नृत्य जिसे पेश किया पूरे ताल,लय और रिद्म मे प्रिंस ने जिसकी पेशकश सभागार से कई बार आई, गुनगुनी धूप सी सेकती सूर्य कि किरणें सरस्वती वंदना से आध्यात्मिकता से सराबोर हुई। संगीत. गीत के साथ कलाकारों ने रंग भरी फ्रेसर्स पार्टी में सहपाठी दोस्तों के साथ खूब मौज मस्ती की। फ्रेशर्स पार्टी 2021 इन Food Technology Department में जब आगाज हुआ चेतना के पेश किए गए गीत का तो इस नग्में से तों बैकग्राउंड भी जुड गया। फ्रेशर्स पार्टी जिसमें हुए दमदार डांस, नगमे और मस्ती के पल ...तालियाॅ न रुकीं, पलके न झुकीं। सबके सब आल्हादित, विविध रंगों के निबास में चेहरों पर नूर अैार स्टडीज के बीच एक खास दिन जब हुई मस्ती और धूम तभी वेस्टर्न थीम पर नगमा तेरा मन डोले मेरा मन डोले,मेरा दिल का गया करार रे से सभागार खास रंग में रंग गया।
चुने गए खास चेहरे बने नूर-उन्हें पहनाया गया ताज.
दस्तूर के मुताबिक Fresher's Party में मिस्टर फ्रेशर्स ओर मिस फ्रेसर चुने गए। फाॅक संगीत की खुमारी, लाउड संगीत की धडकनों के साथ जुडती लडियाॅ,। पवन की तरह आहिस्ता-आहिस्ता चढा फ्रेशर्स पार्टी का ये रंग एकेएस विश्वविद्यालय सतना के प्रासार में छाया जब सीनियर्स ने नवप्रवेशित छात्रों को फ्रेशर्स पार्टी दी।
कई लिबासों और रंगों से सराबोर रहा कार्यक्रम-विजेता हुए घोषित
फ्रेशर्स पार्टी 2021 कार्यक्रम में दर्शिता और समी ने गीत पेश किया। पोयट्री, गेम्स, में सुश्मिता और रिशभ ने भी खुब धूम मचाई। परफार्मेन्स के बाद अतिथियों ने आशीर्वचन प्रदान किए।
ये खास शख्सियतें हुई पार्टी में शरीक
इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष इंजी.राजेश मिश्रा, फैकल्टी बीरेन्द्र पाण्डेय, प्रफुल्ल गौतम के साथ अन्य फैकल्टीज उपस्थित रहे। ये गु्रप फोटो याद बयाॅ कर रही है फ्रेशर्स पार्टी 2021 में जमंे रंग की जिसमें एक फ्रेम है और खुशी का, उत्साह का और आगे बढने का मंत्र लिए है विद्यार्थी। कार्यक्रम के अंत में छात्र पवन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।