एकेएस वि.वि. के Food Technology की छात्रा का श्याम Dairy Product प्रयागराज में प्रशिक्षण हेतु चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 888
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Department Of Food Technology की होनहार छात्रा रितुजया मिश्रा का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है।बी.टेक.Food Technology की छात्रा का चयन Training के विशेष कार्य के लिए उत्तरप्रदेश की Dairy में किया गया है। यहाॅ पर छात्रा श्याम Dairy Product में प्रशिक्षण प्राप्त करके Milk की Packing और अन्य विषयों का ज्ञान प्राप्त करेंगी। Department Of Food Technology के हेड प्रो. राजेश कुमार एवं विभाग के सभी Faculty Member ने छात्राओं के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। छात्रा के चयन पर प्रफुल्ल कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी, एकेएस वि.वि. Food Tech ने खुशी व्यक्त की हैं।