एकेएसयू के Food Technology विद्यार्थी सिग्नोहब इंडिया की टीम में बतौर business Development specialist Finals डिस्कशन के बाद हुए चयनित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 752
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
Campus में निरंतरता का दूसरा नाम है एकेएस वि.वि. जहाॅ विभिन्न संकाय के छात्र लगातार कई कंपनियों में चयनित होकर नाम रोशन कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के 6 योग्य विद्यार्थियों का चयन सिग्नोहब इंडिया प्रा.लि. भोपाल, म.प्र. बेस्ड कम्पनी में हुआ है। सिग्नोहब के एचआर मैनेजर ने रिक्त स्थानो की भर्ती हेतु अभय शर्मा, अंतिमा सिंह, लवकुश वर्मा, एम.एससी. बायोटेक्नालाॅजी और प्रयाग मिश्रा, रोहित कोरी, शैली सिंह, बी.टेक फूड टेक्नालाॅजी का चयन उनकी कम्युनिकेशन स्किल, इंटरपर्सनल स्किल, कस्टमर्स के साथ बातचीत के लहजे, अच्छी समझ क्षमता, प्राब्लम साल्विंग स्किल, Time Management, क्रिटिकन थिंकिंग, एबिलिटी टू आइडेंटीफाई, प्रोटेशियल लीड्स और हार्ड वर्किंग के बदौलत किया है। इनका चयन 3 लाख पर एनम के साथ मोबाइल एक्सपेंस और इंसेंटिव्स प्लस के साथ किया गया है। सिक्नोहब प्रा.लि. भोपाल फूड सेफ्टी, Testing solution, डायग्नोस्टिक किट्स, लेबोरेटरी इक्यूपमेंट और Increment निर्माण में मध्य भारत में लीडिंग सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी है और इसका राष्ट्रव्यापी सेवा नेटवर्क है। बिसनेस डेव्हलपमेंट स्पेशलिस्ट के पद पर चयन के बाद चयनित विद्यार्थियों को टेक्निकल सपोर्ट और मार्केटिंग एनालिसिस के साथ फूड इंण्डस्ट्रीज, फीड इण्डस्ट्रीज और काॅमर्सियल लैब में टूर वर्क करना होगा। बिसनेस बढ़ाने के तरीकों के बारे में कार्य करने के साथ-साथ सेल्स, मार्केटिंग और ब्रांडिंग स्ट्रेटेटीज पर भी कार्य करना होगा। विद्यार्थियों के चयन पर विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर अनंत कुमार सोनी, टीपीओ एम.के. पाण्डेय और मनोज सिंह परिहार ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से कार्य करने की सलाह दी है।