एकेएस वि.वि.के Faculty of Management में National Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 970
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि.के Faculty of Management में National Webinar
मौद्रिक और राजकोषीय नीति पर विद्यानों के प्रखर व्याख्यान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Faculty of Management में एकदिवसीय National Webinar का आयोजन किया गया इसका विषय आत्म निर्भर भारत के लिए मौद्रिक और राजकोषीय नीति पर चर्चा रही। विषय पर डाॅ.हर्षवर्धन,प्रतिकुलपति ने परिचयात्मक जानकारी दी, उन्होंने अतिथियों का परिचय दिया कार्यक्रम में Chairperson प्रो.एडीएन वाजपेयी,पूर्व कुलपति हिमांचल यूनिवर्सिटी, ने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए मौद्रिक और राजकोषीय नीति में सामंजस्य जरुरी है। डाॅ.आर.के.मित्तल, Founder Vice Chancellor, महावीर तीर्थांकर यूनिवर्सिटी ने मौद्रिक और राजकोषीय नीति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की उन्होंने research and development के साथ innovation पर जोर दिया। प्रो.बी.एन. आलोक ने भी विविध प्रसंगों के साथ Covid-19 पर प्रतिभागियों से विमर्श किया। डाॅ.अखिलेश मिश्रा, SDPG, काॅलेज गाजियाबाद ने Power Point Presentation के माध्यम से विषय विस्तार किया उन्होंने health commodities बढाने पर जोर दिया। आत्म निर्भर भारत के लिए मौद्रिक और राजकोषीय नीति की समस्त बारीकियों पर वक्ताओं ने व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के दौरान तकरीबन 400 रजिस्टर्ड प्रतिभागी और 1000 से ज्यादा प्रतियोगी online जुडे और विषय पर जानकारी हासिल की। कार्यक्रम में वि.वि. के Pro. Chancellor अनंत कुमार सोनी, ने कहा कि Covid-19 के कारण जो परिस्थितियाॅ बनी हैं उसमें नए अवसर के साथ नई चुनौतियाॅ भी हैं। इस कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. की तरफ से डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने वि.वि. के अब तक आयोजित 70 से ज्यादा Webinars और online education की दिशा में किए गए कार्यो और विविध पहलुओं पर वक्ताओं को जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रतिभागियों को e-certificate भी प्रदान किए गए। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों ने Covid-19 के दौरान रिसर्चर्स, विद्यार्थियों और विविध विषयों पर Webinar आयोजित किए है। कार्यक्रम के आयोजन में डाॅ.कौशिक मुखर्जी, प्रमोद द्विवेदी, डाॅ.प्रदीप चैरसिया और श्वेता सिंह की अहम भूमिका रही।