एकेएस विश्वविद्यालय के Faculty of engineering .And Technology के विद्यार्थियों का Orientation वि.वि. पहुॅचकर विद्यार्थियों ने पाई अध्ययन अध्यापन के साथ अन्य जानकारियाॅ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 853
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में विश्वविद्यालय के Faculty of engineering .And Technology के बीटेक और डिप्लोमा के सभी संकायों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजन में Civil, Electrical ,Mechanical, Mining, Computer, Cement tech विभाग के नवप्रवेशी छात्र-छात्राऐं उत्साह से शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष सम्माननीय अतिथियों द्वारा दीपक की लौ प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई अक्षत के चावल के साथ स्प्रिच्युलिज्म की लौ के बीच मंच से एंकर ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम में आए अतिथियों और नवागत प्रथम वर्ष के स्टूडेन्टस के परिजनों का भी स्वागत किया। Faculty of engineering .And Technology के सभी आए नवप्रवेशी विद्यार्थियों को काक चेष्ठा, बकुल ध्यानम, स्वान निद्रा और अल्प भोजी रहकर अध्ययन करने और अध्यापकों के साथ निंरंतर संपर्क रखने व विषय की गहराई से जानकारी प्राप्त करने की सलाह के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करने की सलाह के साथ शुभकामनाएं दीं गईं। मंच पर आए सभी वरिष्ठजनों का परंपरानुसार सम्मान पुष्प देकर किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों को एकेएस विश्वविद्यालय की स्थापना के उद्येश्यों से लेकर अब तक के एकेडमिक एक्सीलेस के सफर का विस्तृत व्योरा देते हुए वि.वि के एकेडमिक उच्चतम आयामों, आईआईटी और आईआईएम के शिक्षकों के माध्यम से अध्ययन-अध्यापन के साथ अतिथि व्याख्यान, सेमिनार्स व वेबिनाॅर्स के बारे में बताते हुए इण्डस्ट्री ओरिएंटेड रेगुलरली अपडेटेड सिलेबस, इंजीनियरिंग की Faculty, एक्जाम में समय पर परीक्षा, समय पर परिणाम, चांसलर स्कॅलरशिल, एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य मिलने वाली स्काॅलरशिप के साथ विश्व के विभिन्न देशों के विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों से एकेएस वि.वि. के टाई-अप्स और Students Achievement से परिचित कराया गया। Training एवं Placement के द्वारा दिए जाने वाले रोजगार के बारे में भी परिचित कराया गया। नवप्रवेशी विद्यार्थियों को कहाॅ से क्या सुविधा मिलेगी जैसे Students I card, Lib Card, Bus सुविधा, किस ब्लाॅक में कक्षायें लगेंगी और फैकल्टीज से परिचय इत्यादि भी ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान कराया गया इसके अतिरिक्त स्प्रिच्युअल स्टडीज में एक धार्मिक ग्रंथ का अध्ययन,उनकी कक्षाओं और लायब्रेरी की जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर Faculty of engineering .And Technology के सभी विद्यार्थियों ने एक दूसरे से परिचय भी प्राप्त किया और कक्षाओं में दो वर्ष बाद आने की खुशी भी जाहिर की। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ने संबोधित करते हुए कार्यक्रम में आए Students के परिजनों का स्वागत करते हुए Students को कई ज्ञानवर्धक बातें बताई,प्रति कुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी ने ओरिएन्टेशन को जीवन का अहम पडाव बताया और इसे नीव कहा ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने अपने अभिनव अनुभव शेयर किए इंजी. डीन प्रो.जी.के.प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि अवसरों को पाना है कुछ करके दिखाना है। कार्यक्रम में प्रो.अनिल मित्तल, Cement technology विभागाध्यक्ष डाॅ.एस.के.झा, बी.के.सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, सीएस विभागाध्यक्ष डाॅ. अखिलेश ए.वाऊ माइनिंग विभागाध्यक्ष डाॅ.बी.के.मिश्रा, इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला, सिविल विभागाध्यक्ष विशुतोष वाजपेयी, स्काॅलरशिप विभाग से अवनीश मिश्रा की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।