एकेएस वि.वि. की Faculty का जल की गुणवत्ता पर शोधपत्र International Journal of Science इंजी. Development Research में प्रकाशित हुआ शोध पत्र
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1012
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के "Department of biotech" में बतौर सहायक प्राध्यापक कार्यरत Faculty कीर्ति समदरिया का जल की गुणवत्ता पर research Paper International Journal of Science इंजी. Development search में प्रकाशित हुआ है N Development open ACES Journal के सितंबर अंक में प्रकाशित कीर्ति के शोध पत्र का विषय Physical Chemical analysis Of Water सतना को शोध पत्र को वाल्यूम सिक्स, इश्यू सिक्स के सितंबर अंक में स्थान मिला है जो काफी प्रशंसित भी रहा है। पानी की फिजिको केमिकल प्रापर्टी का विश्लेषण करने पर कई अहम जानकारियाॅ दी गई हैं सतना जिले के विभिन्न अंचलों से नल के पानी का सैम्पल लिया गया और पानी की गुणवत्ता के लिए मशीनों व वैज्ञानिक उपकरणों की सहायता से कुछ पैरामीटर पर पानी की क्वालिटी का विश्लेषण किया गया। पानी के महत्वपूर्ण कंटेट यथा तापमान, कुल घुले ठोस, रासायनिक आक्सीजन की जरुरत, जैविक आक्सीजन की माॅग के साथ पानी में घुले हुए आक्सीजन को जाॅचा गया। शोध पत्र में यह जानने व जाॅचने की कोशिश की गई है कि घरेलू व आद्योगिक संस्थानों द्वारा होने वाले जलप्रदूषण को प्रयास करके कैसे कम किया जा सकता है प्रदूषण का कोई भी कारक घातक है फिर जल तो हमारा जीवन है और इसका प्रदूषण काॅफी घातक है। कैसे पानी की गुणवत्ता सुधरे और पानी का सही उपयोग हो इस पर भी जानकारी दी गई है। शोध पत्र के कोआथर प्रो.आर.एस.निगम,एकेएस वि.वि. और ओपी.राॅय शासकीय स्वशासी महा सतना है। उल्लेखनीय है कि कीर्ति कैमेस्ट्री की रिसर्च स्काॅलर है। कीर्ति के कार्य को एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर इंजी.अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी प्रो.जी.पी.रिछारिया, विभागाध्यक्ष बायोटेक डाॅ.कमलेश चैरे और समस्त फैकल्टी मेंम्बर्स ने सराहा है और हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे भविष्य में रचनात्मक उन्नति के लिए हार्दिक शुभकामनाऐं दीं हैं।