एकेएस विश्वविद्यालय के Faculty का राष्ट्रीय संगोष्ठी में व्याख्यान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 856
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कैमेस्ट्री विभाग के Research Scholar एवं Cement Technology के सहायक प्राध्यापक राहुल ओमर ने तीर्थांकर महावीर युनिवर्सिटी के विगत दिनों आयोजित कार्यक्रम में material And device के मूल विषय पर आयोजित सम्मेलन में अपने विषय जैथनगम का उपयोग करके ट्रिकल ब्रेड में दबाव ड्राप की कमी पर व्याख्यान दिया। उन्होने बताया कि इंडस्ट्री में एनर्जी का बहुत उपयोग है। पेट्रोलियम और रिफाइनरी उद्योग में इसका ज्यादा प्रयोग है। दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का मूल विषय पदार्थ एवं यंत्र पर आधारित रहा। उन्होंने अपने शीर्षक राहुल ओमर के कार्य की सराहना संगोष्ठी में उपस्थित अलग अलग संस्थान से आए आचार्य एवं वैज्ञानिकों ने की। सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, डीन बेसिक साइंस डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ. दिनंश मिश्रा एवं अन्य ने उनके राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने ओर सफल व्याख्यान के लिए हार्दिक खुशी जाहिर की है।