एकेएस वि.वि. के प्रबंधन विभाग के Faculties का Book Chapter प्रकाशित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1244
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना के प्रबंधन विभाग के 3 Faculties का Chapter Research Methodology And Inside में प्रकाशित हुआ। प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, ने Social Science की अवधारणा पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में असिस्टेंट प्रो. श्वेता सिंह ने scientific Knowledge And Problems of Objectivity इन Social Science Research तथा Assistant professor शीनू शुक्ला ने Data Collection Technic के बिंदुओं पर विचार रखा। सभी प्रबंधकीय ओर तकनीकी कार्यो में कार्यरत कर्मचारियों तथा अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए पुस्तक अति उपयोगी है। इसका प्रकाशन ISBN, 978, 93,883 1 6,9-3 के साथ APS publishing corporation द्वारा किया गया है।