एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग में शिकागों के experts का व्याख्यान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1105
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग में शिकागों के experts का व्याख्यान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Computer Science and IT में एकदिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस मौके पर The Basics of Starting a New Venture as an Entrepreneur विषय पर विशेषज्ञ पिनाकी शाॅह ने Commerce और Management संकाय डाॅ.असलम सईद,और डाॅ.कौशिक मुखर्जी, अखिलेश ए बाॅउ ने चर्चा की। कार्यक्रम को मि. पिनाकी शाॅह, MBA from Sicago ने entrepreneurship पर व्याख्यान दिया। सफलतम entrepreneur बनने के लिए उन्होंने interactive session में उपस्थितजनों को जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि पिनाॅकी शाॅह, 25 वर्षेां से high-tech industry में कार्यरत हैं। जबकि 6 start-ups के cofounder भी हैं। कार्यक्रम के Coordinator डाॅ. सुभद्रा शाॅ रहे। एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग में यह Third Session of International Web Colloquium on Cyber Cloud Computing IWC, 3C, 2020 हुआ। इस सेशन में 500 से ज्यादा विद्यार्थी भी शामिल हुए।