अमेरिकी प्रोफेसर का एकेएसयू के अंतरराष्ट्रीय Expert Talk में आगमन और व्याख्यान-Department of pharmaceutical science of Technology के students हुए शामिल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 711
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Department of pharmaceutical Sciences And Technology International Expert Talk के तहत व्याख्यान का आयोजन किया गया फार्मेसी में अतिथि व्याख्यान के दौरान एक्सपर्ट स्पीकर डाॅ. हरदीप सिंह सलूजा, बर्नहर्ट प्रोफेसर आॅफ फार्मास्युटिकल साइंसेज साउथवेस्टर्न ओकलाहोम स्टेट यूनिवर्सिटी वेदरफोर्ड ओकलाहोम, यूनाइटेड स्टेटस, अमेरिका ने ड्रग्स एण्ड डिजीजेज, डोन्ट डिस्क्रिमिनेट विषय पर सारगर्भित, तथ्यपूर्ण और फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज की वैश्विक विविधताओं पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि आइए हम और आप मिलकर विश्व को रहने की एक अच्छी जगह बनाएं, वैश्विक नागरिक बनें,देश सेवा करें विदेश नौकरी करने तब जाऐं जब बहुत जरुरी हो ,हिन्दुस्तानी हार्ट तो वैसे ही जीवट का बना होता है आप भी हार मत मानिए और चलते रहिए,आत्मविश्वास रखिए, ये मत सोचिए कि फार्मेसी करने के बाद मै जाॅब करुॅगा इसकी जगह मै इंडस्ट्री लगाउॅगा और लोगों को कार्य दूॅगा का भाव रखिए। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से विदेशों में अध्ययन, जाॅब, वर्किंग प्रोफाइल, हाउ टू बी मोटिवेटेड और फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री स्टार्ट करने की जरुरतों,अमेरिका और भारत की कार्यशैली पर बात की। उन्होंने अपने पब्लिश्ड रिसर्च पेपर, कोविड 19 वैक्सीन और उसके प्रभाव पर चर्चा के साथ एकेएस वि.वि.के विविध पहलुओं की तारीफ की और कहा कि वि.वि. के सभी प्रयास सराहनीय है। उन्होेने सवाल पूछने वाले स्टूडेन्टस का उत्साहवर्धन करते हुए डाॅलर प्रदान किया और Students का उत्साह बढाया और students को अमेरिका आने के बाद डाॅलर लौटाने का वादा लिया।इस मौके पर उन्होंने देशप्रेम का भी जज्बा दिखाया और हिन्दी में व्याख्यान देकर प्रभावित किया। अतिथि परिचय देते हुए फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने फार्मेसी में अतीत और वर्तमान में चल रहे लेक्चर सीरिज के उद्येश्य और उपादेयता पर जानकारी प्रदान की। अतिथि स्वागत करते हुए ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी ने वि.वि. के मिशन और विजन की जानकारी दी। कार्यक्रम में आए वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने कहा कि जब तक जीवन है तब तक इसे सही चलाने की आवश्यकता है ऐसे में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका है। कार्यक्रम के अंत में अतिथि डाॅ.सलूजा को मोमेंन्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्राहमी के सामने दीप प्रच्वलन, अक्षत के चावल, पूजा के पुष्प और रोली चंदन का टीका लगाकर किया गया। व्याख्यान के दौरान प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.जी.पी.रिछारिया, डाॅ.मधु गुप्ता, प्रभाकर तिवारी, पारस कोसे, प्रिया तिवारी, नेहा गोयल,दुर्गेश गुप्ता,मनोज द्विवेदी,प्रदीप सिंह,नवल सिंह,सुमित पाण्डेय,शिवम अग्निहोत्री,रैना गुप्ता,शिखा सिंह,रिंकी चावला के साथ फार्मेसी विभाग के सभी फैकल्टी मेम्बर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में ग्रुप फोटों के साथ डाॅ. सलूजा ने पुनः वि.वि. आने का वादा किया और सर्वे भवन्तु सुखिनः कहते हुए सभी के हमेशा स्वस्थ रहने की कामना की। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी अंकुर अग्रवाल ने किया।