एकेएस वि.वि. के Engineering Dean ने की Mining conference में शिरकत AIM-2020 में रहे की नोट स्पीकर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1248
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि.सतना के Engineering Dean प्रो. जी.के. प्रधान ने एआईएम के Conference में शिरकत की। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में द्रौपदी मुरुमू,झारखंड की राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। यहाॅ पर प्रो. जी. के. प्रधान ने खनन मशीनरी विषय पर अपना विजन प्रस्तुत किया। जिसे व्यापक स्तर पर सराहना मिली। उन्होंने उपस्थित जनों को एकेएस वि.वि. की शिक्षा प्रणाली और माइनिंग के क्षेत्र में किए जा रहे समस्त बदलावों और उनके व्यापक परिणामों पर जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होने बताया कि इस मौके पर उन्होंने खनन मशीनरी में गैस फ्यूल के Future के फायदों के बारे में जानकारी दी। खुली खदान पर तकनीकी Session के दौरान उन्होंने अध्यक्षता भी की।