एकेएस वि.वि. के Engineering Dean ने की Conference में शिरकत FIMI Conferences अहमदाबाद में
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1270
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना के Engineering Dean प्रो. जी.के. प्रधान ने Indian Industrial Mineral federation of Indian Industry,अहमदाबाद के कार्यक्रम में शिरकत की। यहाॅ पर प्रो. जी. के. प्रधान ने अपना Paper भी Present किया जिसका Taitil blasting Free Mining रहा जिसे व्यापक सराहना विषयवार और Content के हिसाब से मिली। उन्होंने प्रासार को एकेएस वि.वि. की शिक्षा प्रणाली और Mining के क्षेत्र में हो रहे समस्त बदलावों पर अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होने बताया कि इस मौके पर पूरे देश से सौ से भी ज्यादा Paper Present हुए। एकेएस वि.वि. गुजरात की खानों में भी consultancy प्रदान कर रही है इसकी जानकारी भी उन्होंने प्रदान की।