एकेएस वि.वि. मे‘‘Elimination of violence Against Woman‘‘ पर कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1283
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना के सभागार में वि.वि. में 2018 में गठित Club पहल Club के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया पहल का उद्येश्य Woman Heath Development है इसी के अंतर्गत एकेएस वि. वि. सतना के सभागार में "Elimination Of violence Against Woman" विषय पर बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्येश्य समाज का विकास, घरेलू हिंसा में कमी, आत्मनिर्भर बनाना, गरीबी कम करने, समाज में सम्मान मिलना महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी खास तौर पर उपस्थित रहे। आईसीडीएस सुपरवाइजर, वंदना पाण्डेय ने Elimination Of violence Against Woman का प्रमुख उद्येश्य और उसकी प्रासंगिकता पर व्याख्यान दिया इस मौके पर क्षमा द्विवेदी आईसीडीएस सुपरवाइजर ने महिलाओं के संविधान सम्मत अधिकारों और उनके हनन कैसे होते हैं महिलाऐं क्या कर सकती हैं और उन्हें क्या करना चाहिए पर विधिवत व्याख्यान दिया बालिकाओं के लिए चलने वाली विविध योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया। वन स्टाप सेंटर-सखी उत्पीडित महिलाओं के लिए कैसे कार्य करता है इत्यादि पर भी जानकारी प्रदान की गई। महिला सशक्तिकरण पर चलित फिल्म के माध्यम से अमर सिंह ने व्योरेवार Data analysis दिया। श्याम किशोर द्विवेदी,असिस्टेंट डायरेक्टर ने महिला के साथ होने वाली हिंसा और कानून के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.दीपक मिश्रा ने किया जबकि आभार प्रदर्शन वि.वि. की वायोटेक फैकल्टी रेनी निगम ने किया। इस मौके पर डाॅ.अश्विनी वाउ,मधु गुप्ता,प्रज्ञा श्रीवास्तव, सुमन पटेल,शीनू शुक्ला,संध्या पाण्डेय,के साथ पहल Club के सभी सदस्यगण और विशिष्टजनों के साथ वि.वि. के विभिन्न संकाय की छात्राऐं उपस्थित रहीं।