एकेएस वि.वि. सतना के Electrical संकाय में कॅरियर Opportunity पर व्याख्यान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1030
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Electrical संकाय में कॅरियर Opportunity पर व्याख्यान
Electrical संकाय में कॅरियर के अपार मौकेां का लाभ युवाओं को मिले -डाॅ.अशोक कुमार तिवारी
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Electrical संकाय में तीन दिवसीय National Webinar के दौरान व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डाॅ.अशोक कुमार तिवारी,Director, Central Training Institute ने बताया कि Electrical संकाय में कॅरियर के अपार मौके हैं और वि.वि. के Electrical संकाय का course industry oriented है,career opportunities के बारे मे बात करते हुए उन्होने बताया कि Central Government में Class One Officer में Indian Engineering Services, public sector के लिए Graduate Aptitude Test in Engineering, Self Employment और Franchisee Business के अपार अवसर हैं। युवाओं को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि आपको सबसे पहले career goals बनाना होगा। आज से ही तैयारी शुरु कीजिए, अपनी सभी कक्षाऐं attend कीजिए, अध्ययन में सिंसियर रहिए, GATE और अन्य प्रतियोगिताओं की तैयारी दिल से करिए। आपके लिए career में समस्याऐं आज के दौर में इसलिए है क्योंकि कई बाधाऐं आज के दौर में कार्य कर रही है जैसे mobile additions, ज्यादा मिलना जुलना,poor sleeping की आदतें ओर motivation का अभाव इत्यादि इन बाधाओं को पार करिए, अपनी आदतें सुधारिए और career की राह में आगे बढिए। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कमार सोनी, इंजी.डीन प्रो.जी.के. प्रधान,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, इंजी.रमा शुक्ला के साथ विभाग के सभी फैकल्टी मेंम्बर्स और विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागी भी उपस्थित रहे और व्याख्यान का लाभ लिया।