एकेएस वि.वि. Electrical संकाय के विद्यार्थियों की industrial visit Prism Cement के Plant Automation इत्यादि के बारे में प्राप्त की जानकारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1325
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. Electrical Engineering संकाय के विद्यार्थियों ने Prism Cement की एकदिवसीय visit की। इस दौरान विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। बी.टेक.फाइनल ईयर के Students नें Prism Cement के प्लांट में जाकर Plant Automation,Mines में इस्तेमाल होने वाली Machines,Paiking Machine Qualities,Testing Machine के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए अपना ज्ञानवर्धन किया। Prism Cement Plant के Engineer एच.एम.शर्मा और इंजी.राजेश सिंह,इले. विभाग से इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,इंजी.डी.सी.शर्मा का विशेष सहयोग रहा। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों में सेमेस्टर की माॅग के अनुरुप industrial visit होती है और विद्यार्थी practricles के माध्यम से विषय को समझते हैं और Industry Oriented बनते हैं। विषय विशेषज्ञों के साथ विभाग के Faculties भी विद्याथियों को visit के दौरान विषय सम्मत सुझाव और जानकारी देते हुए उन्नति का मार्ग प्रशस्त करते हैं।