एकेएस विश्वविद्यालय के Electrical विभाग द्वारा Energy Management पर Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1123
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के Electrical विभाग द्वारा Energy Management पर Webinar
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के Electrical विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला के मार्गदर्शन मे आयोजित 1 दिवसीय Webinar के मुख्य स्पीकर आशीष कुमार, Director, Lemon Solutions Private Limited, उत्तरप्रदेश रहे। विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि Energy Monitoring System, Energy Saving Idea नई तकनीक के साथ ज्यादा प्रभावी है उन्होने मूल रूप से Energy Monitoring System, Energy Saving Idea, Factory Management System, के समस्त पहलुओं को पूरे भारतवर्ष के 400 से ज्यादा प्रतिभागियों के साथ वि.वि. के Webinar के माध्यम से शेयर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति विकास के द्वारा बताया गया कि Electrical संकाय में कॅरियर बनाने की अपार संभावनाऐं हैं। कार्यक्रम के अंत मे विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर इं. अनंत कुमार सोनी ने कहा कि हम Electrical energy को सही तरीके से इस्तेमाल करके इसकी बचत कर सकते हैं उन्होने सभी को energy बचत की सलाह दी। इंजी.आर. के. श्रीवास्तव ने energy system कैसे कार्य करता है इस पर व्याख्यान दिया।