एकेएस वि.वि. के Electrical संकाय के विद्यार्थी का Caiman में चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1221
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
एकेएस वि.वि. के Electrical संकाय के विद्यार्थी का Caiman में चयन
तीन लाख प्रतिवर्ष सेलरी पर चयनित हुआ विद्यार्थी- बतौर trainee करेगा कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. में Covid-19 के बाद भी विभिन्न संकायों में चयन का सिलसिला जारी है इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के B.Tech.Electrical संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने बताया कि विद्यार्थी राहुल कुमार यादव का चयन CAMON Solution Pvt.Ltd. में कानपूर क्षेत्र के लिए हुआ है। विद्यार्थी का चयन तीन लाख पर एनम पर किया गया है। विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला के साथ वि.वि. के सभी संकायों के deans, directors और संकाय के सभी faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थी ने अपने चयन का श्रेय Electrical विभाग के टीचर्स के सक्रिय और कुशल मार्गदर्शन को दिया है ।